विश्व कप में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है, अंगूठे में चोट के चलते शिखर धवन तीन हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं. यहां पर खेल की दुनिया की 5 बड़ी खबरों का सार पढ़ें:
शिखर धवन 3 हफ्ते के लिए विश्व कप से बाहर, टीम इंडिया को बड़ा झटका
ICC World Cup में भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन तीन हफ्ते के लिए मैदान पर नहीं उतर पाएंगे. 9 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के दौरान धवन के अंगूठे में चोट लग गई थी, उसके बावजूद वे खेलते रहे और 117 रन की शतकीय पारी खेली. अब उनके अंगूठे में सूजन है, जिसका मंगलवार को स्कैन कराया जाएगा. धवन के अगले मैच में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया. धवन मैन ऑफ द मैच रहे थे. भारतीय टीम का अगला मैच 13 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. और पढ़ें......
World Cup, SL vs BAN: बारिश की वजह से विश्व कप का तीसरा मुकाबला धुला, मैच हुआ रद्द
आखिरकार बारिश के चलते विश्व कप 2019 का एक और मैच धुल गया. यह लगातार दूसरा दिन है जब बारिश के चलते विश्व कप में मैच नहीं हो सका है. यह इस विश्व कप का तीसरा मैच है जब बारिश के चलते मैच नहीं हो सका. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. दोनों टीमें के बीच 1-1 अंक बांट दिया गया है इसके बाद श्रीलंका की टीम के पास 4 और बांग्लादेश की टीम के पास 3 अंक हो गए हैं. और पढ़ें......
World Cup: चोटिल शिखर धवन की जगह कौन होगा टीम में शामिल? श्रेयस अय्यर, अंबति रायडु या ऋषभ पंत
इंग्लैंड और वेल्स में जारी विश्व कप (World Cup) में अपने पहले 2 मैच में विजयी आगाज करने वाली भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. रविवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 117 रनों की पारी खेलने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण विश्व कप (World Cup) से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब इस बात पर चर्चा जारी है कि अब भारतीय टीम में उनकी जगह कौन लेगा. ऐसे में फिलहाल दो नाम सबसे आगे चल रहे हैं जिन्हें विश्व कप (World Cup) की टीम में शामिल किया जा सकता है. और पढ़ें......
World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ यह खिलाड़ी
इंग्लैंड (England) में जारी विश्व कप (World Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ होने वाले अपने चौथे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज तेज गेंदबाज मार्कस स्टॉयनिस साइड स्ट्रेन के चलते पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्टॉयनिस की जगह मिशेल मार्श को टीम में शामिल किया है. और पढ़ें.......
World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ बच कर रहेगी विराट सेना, डराता है यह रिकॉर्ड
आईसीसी (ICC) क्रिकेट विश्व कप (World Cup) में विजयी आगाज करने वाली भारतीय टीम को अपने अगले मुकाबले में टूर्नामेंट की अब तक की अजेय टीम न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलना है. इस मुकाबले से पहले जहां भारतीय टीम को शिखर धवन के रूप में बड़ा झटका लगा है वहीं न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ विश्व कप (World Cup) में भारतीय टीम का इतिहास भी डराने वाला है. और पढ़ें.....
Source : News Nation Bureau