Advertisment

IPL 2024: भारत से वर्ल्ड कप छीनने वाले ट्रेविस हेड पर होगी पैसों की बारिश,आईपीएल ऑक्शन में होंगे शामिल

IPL 2024 Travis Head : दुबई में होने वाले आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में ट्रेविस हेड अपना नाम ड्राफ्ट कर सकते हैं. ऐसे में उनपर करोड़ों की बारिश होना तो तय ही है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2024 Travis Head

IPL 2024 Travis Head( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2024 Travis Head : वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के साथ ही अब सभी की नजरें अपकमिंग आईपीएल सीजन पर टिक गई हैं. 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होने वाला है. जिसमें आप उस खिलाड़ी पर करोड़ों की बोली लगते देख सकते हैं, जिसने वर्ल्ड कप फाइनल में सेंचुरी लगाकर भारत के खिताब जीतने के सपने को तोड़ दिया. जी हां, हम बात कर रहे हैं सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड की.. ट्रेविस ने फाइनल में 120 गेंदों पर 137 रनों की धमाकेदार पारी खेली. अब खबर आ रही है कि हेड IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में नाम ड्राफ्ट करने वाले हैं.

IPL 2024 खेलेंगे Travis Head

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड ने खुद को आईपीएल 2024 के ऑक्शन के लिए उपलब्ध बताया है. आईपीएल ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगा. इससे पहले हेड ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन में भी अपना नाम रजिस्टर कराया था, लेकिन नीलामी के दौरान वह अनसोल्ड रहे थे. आईपीएल-16 के ऑक्शन में उन्होंने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रखा था. 

हालांकि, इस बात में कोई शक नहीं है कि इस बार कोई भी फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहेगी. वर्ल्ड कप फाइनल में ट्रेविस ने लगभग 115 के स्ट्राइक रेट से भारतीय गेंदबाजों की धुलाई की थी और वह तेजी से रन बनाने में भी माहिर हैं. वनडे क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 102.625 और टी20 इंटरनेशनल में 140.67 का रहा है, जो साफ दर्शाता है कि उनको तेजी से रन बनाना कितना पसंद है. 

2017 में खेला था आखिरी मैच

बाएं हाथ के ट्रेविस हेड पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं. उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू 2016 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की ओर से किया था. आरसीबी के अलावा वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा भी रहे, लेकिन टीम की ओर से खेलने का मौका न मिल सका. हेड ने आईपीएल के 10 मैचों में 138.51 के शानदार स्ट्राइक रेट और 29.29 की औसत से कुल 205 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक देखने को मिला. आईपीएल में ट्रेविस ने 2 विकेट भी ली है.

बता दें कि आईपीएल का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगा. ये पहला मौका है, जब आईपीएल ऑक्शन विदेश में आयोजित किया जाएगा. ऑक्शन से पहले 26 नवंबर तक सभी 10 फ्रेंचाइजियों को अपने द्वारा रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करनी है.

ये भी पढ़ें : Shah Rukh Khan : गौतम गंभीर को क्यों KKR ने फिर किया टीम में शामिल? शाहरुख खान ने बताई असली वजह

Source : Sports Desk

sports news in hindi ipl IPL 2024 Travis Head World Cup 2023 india vs australia travis head ipl 2024 auction IPL 2024 Travis Head travis head ipl 2024 Travis Head ipl
Advertisment
Advertisment
Advertisment