Advertisment

फाइनल में हराकर भी नहीं भरा ऑस्ट्रेलिया का पेट, करने लगे रोहित शर्मा की बेइज्जती !

Travis Head On Rohit Sharma : वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत की हार को शायद ही कोई भुला सके... मगर ऑस्ट्रेलिया ने मैच में हराने के बाद ट्रेविस हेड का बयान काफी वायरल हो रहा है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Travis Head On Rohit Sharma

Travis Head On Rohit Sharma( Photo Credit : Social Media)

Travis Head On Rohit Sharma : वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली. इसी के साथ भारत एक बार फिर ट्रॉफी से एक कदम दूर रह गया. मगर, तारीफ करनी होगी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड की, जिन्होंने भारतीय गेंदबाजी की धुनाई की और शतक लगाया और भारत की हार की सबसे बड़ी वजह बने. लेकिन, भारत से ट्रॉफी छीनकर भी शायद उनका दिल नहीं भरा और मैच खत्म होने के बाद उन्होंने रोहित शर्मा को दुनिया का सबसे अनलकी इंसान बता दिया. 

Advertisment

वक्त के साथ बेहतर हुआ विकेट

वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 241 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड की शतक की बदौलत बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया. नतीजन, टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. शतकवीर ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और ये अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं इसकी बिलकुल उम्मीद नहीं की थी. घर पर सोफे पर बैठने से कहीं बेहतर है. योगदान देकर वास्तव में खुशी हुई, मैंने जो पहली बीस गेंदें खेलीं, उससे मुझे काफी कॉन्फि़ेंस मिला. और हां, मैं इसे जारी रखने में सफल रहा. जिस तरह से मिच आए और खेल को आगे बढ़ाया, उसने माहौल तैयार कर दिया था. हमें यही ऊर्जा चाहिए थी और हम जानते थे कि विकेट कठिन हो सकता है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना बहुत अच्छा फैसला था. मुझे लगा कि जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ता गया विकेट बेहतर होता गया.’

ये भी पढ़ें : अंपायर Richard Kettleborough ही हैं भारत की हार की असली वजह, यकीन ना हो तो खुद देख लो आंकड़े

Rohit Sharma को क्यों बताया अनलकी?

ट्रेविस हेड ने अपने बयान में आगे Rohit Sharma को बदकिस्मत बताया. उन्होंने कहा, ‘वह (रोहित शर्मा) शायद दुनिया का सबसे बदकिस्मत इंसान हैं. फील्डिंग ऐसी चीज है जिसमें मैंने काफी मेहनत की है. मैं शतक बनाने के बारे में सोच भी नहीं सकता था. रोहित शर्मा का कैच लेना काफी अच्छा था. अपने साथी खिलाड़ियों की केयर करना महत्वपूर्ण है, खचाखच भरे स्टेडियम के सामने बड़े मंच पर ऐसा करने में सक्षम होना एक अच्छी बात है.’

ये भी पढ़ें : Harbhajan Singh : 'इन्हें समझ नहीं है...', हरभजन सिंह का विवादित बयान, अनुष्का के मैच देखने पर उठाए सवाल

Source : Sports Desk

Travis Head On Rohit Sharma Travis Head cricket news in hindi sports news in hindi World Cup 2023 world cup updates Virat Kohli
Advertisment
Advertisment