Virat Kohli : वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली के बल्ले ने अब तक आग उगली. मगर, इंग्लैंड के खिलाफ इकाना में खेले जा रहे मुकाबले में किंग कोहली बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट हो गए. इससे ना केवल उनके फैंस निराश हुए बल्कि विराट भी पवेलियन लौटते वक्त खुद से काफी निराश दिखे. इतना ही नहीं अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप विराट का गुस्सा देख सकते हैं. वह ड्रेसिंग रूम में रखे सोफे पर नाराजगी उतारते दिखे...
पहली बार वनडे में शून्य पर आउट हुए विराट
Whether it is getting out on 85, 95, or a duck his frustration remains the same. Hunger to score more, come what may, that's the thing I love about Virat Kohli. pic.twitter.com/SWYq5gzpVp
— Pari (@BluntIndianGal) October 29, 2023
इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे मुकाबले में टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बैटिंग करने उतरी. जहां, शुभमन गिल के आउट होने के बाद विराट क्रीज पर आए. हर किसी को उम्मीद थी कि वह बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. उन्होंने 9 गेंदें खेली, लेकिन बिना खाता खोले शून्य पर ही पवेलियन लौट गए. ये पहला मौका था, जब विराट वनडे वर्ल्ड कप में जीरो पर आउट हुए हैं. हालांकि, कोहली टूर्नामेंट में अब तक टीम इंडिया की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
ये भी पढ़ें : सचिन या विराट, कौन है बेस्ट? दिग्गज के जवाब ने बहस ही कर दी खत्म, आप भी होंगे सहमत
आउट होने के बाद भड़के कोहली
विराट कोहली शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. मगर, अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह काफी नाराज दिख रहे हैं. वो सोफे पर बैठते ही हाथ पटकते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, कॉपी राइट की समस्या के कारण इस वीडियो को हर जगह से डिलीट कर दिया गया है. मगर, यकीन मानिए विराट का ये गुस्से वाला अवतार आपने शायद ही आज तक देखा होगा. बताते चलें, इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली 34वीं.
वहीं, अगर बात करें रिकॉर्ड की तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम पर दर्ज है, जो 59 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. बार शून्य पर आउट हुए हैं.
ये भी पढ़ें : 'सेंचुरी बनानी है या ट्रॉफी...' रोहित की आड़ में गंभीर ने फिर विराट के खिलाफ उगला जहर
Source : Sports Desk