इंगलैंड में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup Cricket 2019) में वेस्टइंडीज के खिलाफ 125 रनों की भारी जीत के बाद भी टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजी को लेकर चिंता जताई है. कोहली का मानना है कि बल्लेबाजों को हालात के हिसाब से खेलना और अपने खेल को पहचाना सीखना होगा. कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 72 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने.
वेस्ट इंडीज के खिलाफ जीत के बाद कोहली ने कहा, 'बल्लेबाजों को अपनी मजबूती और अपनी कमजोरी के हिसाब से तालमेल बैठाना होगा, साथ ही पिच के मुताबिक खेलना होगा. यह मेरी रणनीति है. मैं अपने तरीके से खेलता हूं. मैं एक-दो रन लेकर खुश हूं. मेरे अधिकतर रन इसी तरह से आते हैं. हमें दो मुश्किल पिचें मिलीं, लेकिन मैं अपने योगदान से खुश हूं.'
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की जीत के बाद सोशल मीडिया में मजेदार मीम्स की बहार, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
कोहली ने कहा, 'मैं शिकायत नहीं कर सकता. हम कल ही नंबर-1 टीम बने हैं. हम उसी तरह से खेल रहे हैं और इसे ही जारी रखना चाहेंगे. बीते दो मैचों में बल्ले से चीजें हमारे पक्ष में नहीं गईं, लेकिन हमने फिर भी अच्छा किया. यह मेरे लिए काफी संतोषजनक बात है.'
बल्लेबाजी में रोहित शर्मा के विवादास्पद तरीके से आउट होने के बाद एक तरफ जहां विराट कोहली ने पारी संभाली, वहीं केदार जाधव और विजय शंकर ने काफी निराश किया. एक समय 126 के स्कोर पर भारत के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. जाधव और विजय शंकर के पास लंबी पारी खेलने का बड़ा मौका था, लेकिन दोनों ने यह मौका गंवा दिया. केदार जाधव ने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 68 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी और महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर भारतीय पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया था.
यह भी पढ़ें : सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जगह पक्की, अंक तालिका में टॉप पर पहुंच सकता है भारत
दिनेश कार्तिक की दावेदारी बढ़ी
केदार जाधव के सस्ते में आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जगह दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में जगह देने की मांग होने लगी है. कप्तान विराट कोहली भी इस मामले में विचार कर सकते हैं, क्योंकि भारत सेमीफाइनल के करीब है और मध्यक्रम मजबूत नहीं हुआ तो टीम को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है.
धोनी की तारीफ में कोहली ने गढ़े कसीदे
कोहली ने कहा, 'धोनी जानते हैं कि उन्हें मैदान पर क्या चाहिए. जब उनका बुरा दिन होता है तो हर कोई बात करने लगता है. हमने हमेशा उनका समर्थन किया है. धोनी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि जब आपको आखिरी में 15-20 रन चाहिए होते हैं तो वह आपको दिला देते हैं. उनका अनुभव 10 में से आठ बार हमारे काम आया है.'