Virat Kohli Record : वर्ल्ड कप 2023 का 5वां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां, शुरुआती 3 विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने भारतीय पारी को संभाला है. इस बीच विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप (टी-20 और वनडे) में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इसके लिए कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है.
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
वर्ल्ड क्रिकेट में रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली का बल्ला जब बोलता है, तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पसीन छूट जाते हैं. रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में कोहली ने एक विराट रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अब विराट आईसीसी सफेद गेंद टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर था.
सचिन ने 58 पारियों में 2719 रन बनाए थे. वहीं अब कोहली 64 पारियों में 2720 रन बनाकर नंबर-1 पर पहुंच गए हैं. तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है, जिन्होंने वाइट बॉल आईसीसी टूर्नामेंट में 2422 रन बना सकते हैं. ICC व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज :
विराट कोहली - 2720* (64 पारी)
सचिन तेंदुलकर - 2719 (58 पारी)
रोहित शर्मा- 2422 (64 पारी)
ये भी पढ़ें : BCCI की नाक के नीचे हो रही टिकेटों की कालाबाजारी! खाली पड़े स्टेडियम हैं गवाह...
विराट कोहली का ICC इवेंट में रिकॉर्ड
आईसीसी टूर्नामेंट्स में विराट कोहली का जलवा है. वह सबसे अधिक रन, नॉकआउट में सबसे अधिक रन, सबसे अधिक 50+ स्कोर, सर्वाधिक औसत, सबसे अधिक बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
Source : Sports Desk