Advertisment

Virat Kohli क्यों पहनते हैं '18' नंबर की जर्सी? वजह है उनके दिल के काफी करीब

Virat Kohli : 18 नंबर की ही जर्सी क्यों पहनते हैं विराट कोहली? जबकि उनका लकी नंबर 9 है और उनकी बर्थ डेट 5 है....

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
why virat kohli wears 18 number jersey reason here

why virat kohli wears 18 number jersey reason here( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Virat Kohli : भारतीय दिग्गज विराट कोहली 5 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बड़े मौके पर पूरी दुनियाभर से सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बधाईयां मिल रही हैं. इस बीच चारों तरफ विराट के आंकड़ों और उनके रिकॉर्ड्स की चर्चा है. मगर, क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली की जर्सी का नंबर '18' ही क्यों है? अगर आपको नहीं पता, तो कोई बात नहीं आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर विराट 18 नंबर की जर्सी क्यों पहनते हैं?

'18' नंबर की जर्सी क्यों पहनते हैं Virat Kohli?

अमूमन आपने देखा होगा कि क्रिकेटर्स अपने लकी नंबर या फिर बर्थ डेट वाले नंबर की जर्सी पहनते हैं. मगर, विराट कोहली के साथ ऐसा नहीं है, क्योंकि कोहली का लकी नंबर 9 है और उनका जन्मदिन 5 नवंबर को होता है. अब आपको बताते हैं कि विराट आखिर 18 नंबर की जर्सी क्यों पहनते हैं? दरअसल, 2006 में विराट के पिता की मृत्यु 18 दिसंबर को हुई थी. पिता के गुजरने वाले दिन विराट रणजी का मुकाबला खेल रहे थे. उनके पिता का सपना था कि, विराट इंटरनेशनल क्रिकेट खेलें. इसलिए जब 2008 में जब विराट ने भारत के लिए डेब्यू किया तो उन्होंने अपने पिता की याद के लिए हमेशा इसी नंबर की जर्सी पहनी और आज तक वह इसी नंबर की जर्सी पहन रहे हैं, जोकि उनके लिए लकी भी साबित हुई. 

ये भी पढ़ें : विराट कोहली के एक घर की कीमत 80 करोड़, नेट वर्थ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स

Virat Kohli ने भारत के लिए 111 टेस्ट मैचों में 49.3 के औसत 8676 रन बनाए हैं. वहीं 289 मैचों में 58.28 के औसत से 13580 रन बनाए हैं और 115 T20I मैचों में 52.74 के औसत से 4008 रन बनाए हैं. अपने इंटरनेशनल करियर में कोहली ने अब तक 78 शतक लगाए हैं. विराट जब भी मैदान पर उतरते हैं, तो ढ़ेरों रिकॉर्ड बना देते हैं. मौजूदा समय में विराट कोहली ही एकमात्र बल्लेबाज हैं, जो सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है. इतना ही नहीं वर्ल्ड कप 2023 में भी कोहली जमकर रन बना रहे हैं और सचिन तेंदुलकर के वनडे के 49 शतकों की बराबरी करने के करीब हैं...

ये भी पढ़ें :  4 हजार रुपये लीटर वाला पानी पीते हैं Virat Kohli, जानिए ऐसा क्या है उसमें खास

Source : Sports Desk

sports news in hindi Numerology Virat Kohli birthday Virat kohli birthday date Virat kohli lucky number Virat kohli world cup 2023 Virat kohli ka janmadin Virat Kohli Net Worth virat kohli jersey number cricket news in hini
Advertisment
Advertisment