Virat Kohli Records : वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया एक के बाद एक विकेट गंवाती जा रही है. भारत ने चौथा विकेट विराट कोहली के रूप में गंवाया, जो 54 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भले ही विराट फिफ्टी लगाकर आउट हुए, लेकिन इसी के साथ उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. विराट वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में सेमीफाइनल और फाइनल मैच में 50+ स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ऐसा कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका...
Virat Kohli ने रचा इतिहास
Virat Kohli is the first Indian to score 50+ in both Semi & final in 48 year old World Cup history.
- The GOAT. 🐐 pic.twitter.com/5jHlUUvMZ8
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 19, 2023
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरुआती झटकों से टीम इंडिया को राहत दी और अर्धशतक लगाया. लेकिन, वह अपनी पारी को और बड़ा नहीं कर सके, 63 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. उनका ये विकेट यकीनन भारत के लिए बड़ा झटका था, मगर जाने से पहले वह इतिहास रच गए.
अपनी इस फिफ्टी की बदौलत विराट कोहली वर्ल्ड कप इतिहास में सेमीफाइनल और फाइनल में 50+ स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के साथ खेले गए सेमीफाइनल मैच में शतक लगाया था. वह उनके वनडे करियर का 50वां शतक था.
ये भी पढ़ें : VIDEO : वर्ल्ड कप फाइनल में सिक्योरिटी तार-तार, मैदान में जबरदस्ती घुसा फिलिस्तीन सपोर्टर, फिर...
रनों के मामले में सबसे आगे Virat Kohli
Virat Kohli वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 95.62 के औसत और 90.31 की स्ट्राइक रेट से 765 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक भी आए हैं. वह वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके अलावा 5 बार 50+ स्कोर बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं और खुद विराट कोहली दूसरी बार ऐसा करने में सफल रहे हैं.
ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 Final: फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को सता रहा डर, पैट कमिंस ने लिया इस खिलाड़ी का नाम
Source : Sports Desk