236 मैच, 228 पारी 11286 रन, 59.40 का औसत, 93.00 का स्ट्राइक रेट, 41 शतक और 54 अर्धशतक. ये आंकड़े दुनिया के किसी भी गेंदबाज को डराते हैं. ये आंकड़े हैं दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के. लेकिन बड़े मुकाबलों में यह विराट खिलाड़ी बौना साबित हुआ. जब-जब टीम इंडिया नॉकआउट में पहुंची, कोहली ने अपना विकेट सस्ते में गंवा दिया.
जी हां, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कई मैचों में भारत को अपनी बल्लेबाजी से जीत का स्वाद चखा चुके हैं. बल्लेबाजी के तमाम रिकॉर्ड्स या तो विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम दर्ज हैं या फिर उनके निशाने पर हैं.
यह भी पढ़ेंः सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को हराने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान ने भारतीयों से की ये खास अपील
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अभी तक आईसीसी विश्व कप (World Cup) में छह नॉकआउट मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उनके नाम एक हाफसेंचुरी तक दर्ज नहीं है, सेंचुरी तो बहुत दूर की बात है.यही नहीं 2017 के चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में विराट कोहली (Virat Kohli) 5 रन बनाकर आउट हुए और टीम इंडिया बुरी तरह हार गई. इस मैच में पाकिस्तान ने इंडिया को 180 रन से पीटा था.
यह भी पढ़ेंः 45 मिनट के खराब खेल ने टीम इंडिया को दिखाया बाहर का रास्ता- विराट कोहली (Virat Kohli)
वर्ल्ड कप नॉकआउट मैचों में विराट का बेस्ट स्कोर 35 रनों का है, जो उन्होंने 2011 विश्व कप के फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे. विराट अपना तीसरा विश्व कप खेल रहे हैं, इससे पहले वो 2011 और 2015 विश्व कप खेल चुके हैं.
विश्व कप नॉकआउट मैचों में विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन
साल | टूर्नामेंट | मुकाबला | गेंद | रन | विपक्षी टीम |
2011 | विश्व कप | क्वॉर्टर फाइनल | 33 | 24 | vs ऑस्ट्रेलिया |
2011 | विश्व कप | सेमीफाइनल | 21 | 9 | vs पाकिस्तान |
2011 | विश्व कप | फाइनल | 49 | 35 | vs श्रीलंका |
2015 | विश्व कप | क्वॉर्टर फाइनल | 8 | 3 | vs बांग्लादेश |
2015 | विश्व कप | सेमीफाइनल | 13 | 1 | vs ऑस्ट्रेलिया |
2019 | विश्व कप | सेमीफाइनल | 6 | 1 | vs न्यूजीलैंड |
आईसीसी विश्व कप (World Cup) के 6 नॉकआउट मैचों में विराट ने 12.16 की औसत से महज 73 रन बनाए हैं। यही नहीं 2017 के चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में विराट कोहली (Virat Kohli) 5 रन बनाकर आउट हुए और टीम इंडिया बुरी तरह हार गई. इस मैच में पाकिस्तान ने इंडिया को 180 रन से पीटा था.
मुझे बड़ी पारी खेलनी होगीः विराट
न्यूजीलैंड से हार के बाद विराट ने कहा कि वह नॉकआउट मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह खुद इस बात से चिंतित हैं और जल्द ही इसका कोई बेहतर हल निकालेंगे.