Advertisment

खिचड़ी खा खाकर धोनी ने जिताया था वर्ल्ड कप 2011, सहवाग ने खोला 12 साल पुराना राज

28 साल का इंतजार खत्म कराते हुए एमएस धोनी ने भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2011 में ट्रॉफी जिताई थी. मगर, अब वीरेंद्र सहवाग ने माही के उस टोटके का खुलासा कर दिया है, जिसे उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपनाया था....

author-image
Sonam Gupta
New Update
virender sehwag on ms dhoni totka in world cup 2011

virender sehwag on ms dhoni totka in world cup 2011( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा. मंगलवार को ICC ने मेगा इवेंट का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में टूर्नामेंट का शोर ही सुनाई दे रहा है. इस बीच पूर्व भारतीय विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने 2011 वर्ल्ड कप को लेकर कुछ ऐसा बताया है, जिसे जानकर आप चौक जाएंगे. असल में, सहवाग ने MS Dhoni के उस टोटके के बारे में बताया है, जिसे माही ने पूरे टूर्नामेंट में जारी रखा था. 

Virender Sehwag ने खोला राज

28 साल का इंतजार खत्म करते हुए एमएस धोनी की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2011 में दूसरा वनडे वर्ल्ड कप जीता था. टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को मात देकर ट्रॉफी उठाई थी. मगर, अब वीरेंद्र सहवाग ने उस टूर्नामेंट में उस टोटके का खुलासा किया है, जिसे MS Dhoni ने पूरे टूर्नामेंट में अपनाया था. सहवाग ने ICC के एक में स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, ‘हर एक का कोई ना कोई टोटका था. और हर एक खिलाड़ी उस टोटके को आजमा रहा था. MS Dhoni ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिचड़ी खाने का टोटका अपनाया था. वो कहते थे कि भले ही मैं रन नहीं बना रहा हूं लेकिन हमारी टीम तो जीत रही है ना, इसका मतलब है की ये टोटका काम कर रहा है.’

ये भी पढे़ं : ICC World Cup 2023 : क्या है राउंड रॉबिन फॉर्मेट? टीम इंडिया को क्यों रहना होगा अधिक सावधान

एक बार फिर भारत के पास ट्रॉफी जीतने का मौका

वर्ल्ड कप 2011 की मेजबानी भारत के पास थी, तब महेंद्र सिंह धोनी ने फाइनल की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को ट्रॉफी जिताई थी. अब एक बार फिर वर्ल्ड कप 2023 भारत में ही खेला जाने वाला है. मंगलवार को ICC ने इसका पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया है. ऐसे में अब हर भारतीय फैन इस टूर्नामेंट में घरेलू टीम को ट्रॉफी जीतते देखना चाहता है. देखना दिलचस्प होगा की भारतीय टीम ICC इवेंट में कैसा प्रदर्शन करती है.

MS Dhoni एमएस धोनी Virender Sehwag वीरेंद्र सहवाग 2011 world cup virender sehwag ms dhoni totka sehwag revealed dhoni wc totka virender sehwag on ms dhoni ms dhoni supertition
Advertisment
Advertisment