IND vs NZ Pitch : भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज मुंबई में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. मैच शुरू होने से पहले ही बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार आरोप है कि भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच पिच नंबर 7 पर खेला जाना था, जिसे आखरी मौके पर बदलकर पिच नंबर 6 पर कर दिया गया है. जिससे भारतीय स्पिनर्स को मदद मिल सके.
डेली मेल में छपी रिपोर्ट के अनुसार BCCI द्वारा ICC की अनुमति के बिना भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के लिए पिच बदलने का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस पिच को सेमीफाइनल मैच के लिए चुना गया था. अब उसकी जगह दूसरी पिच पर भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा जो भारतीय स्पिनरों को मदद करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक ICC के पिच कंसलटेंट एंडी एटकिंसन ने भारत-न्यूजीलैंड के मैच के लिए उस पिच को चुना था जो अब तक वर्ल्ड कप में इस्तेमाल नहीं हुई थी. लेकिन अब उस पिच को चुना गया है जिस पर अब तक दो वर्ल्ड कप 2023 के मैच खेले जा चुके हैं.
India Vs New Zealand likely to be played on a slow pitch. Indian management asked the curators to shave off most of the grass. (Indian Express). pic.twitter.com/h3XzA4jUwL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 14, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इसलिए किया गया ताकि इस पिच से भारतीय स्पिनरों का अधिक फायदा पहुंचे. साथ ही पिच को स्विच करने के लिए व्हॉट्सएप टेक्स्ट BCCI ने ICC ऑफिशियल को भेज दिया गया है. मैसेज में कहा गया कि पिच नंबर 7 की जगह पिच नंबर 6 पर यह मुकाबला खेला जाएगा. डेली मेल की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आईसीसी पिच कंसलटेंट को यह भी बताया गया है कि जो पिच असल में सेमीफाइनल मैच के लिए चुना गया था उसमें कुछ दिक्कत या परेशानी है.