Wasim Akram : वसीम अकरम की भविष्यवाणी, 25 साल का ये क्रिकेटर है बेस्ट एमरजिंग प्लेयर

Wasim Akram : पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जिसने अपने गेम से वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक प्रभावित किया है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Wasim Akram Prediction About Rachin ravindra

Wasim Akram Prediction About Rachin ravindra( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Wasim Akram : वर्ल्ड कप 2023 बहुत ही रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. टूर्नामेंट में जहां कई अनुभवी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है, वहीं कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है. अब इस बीच पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने वर्ल्ड कप 2023 के बेस्ट एमरजिंग क्रिकेटर के नाम का ऐलान किया है. जी हां, वो युवा क्रिकेटर जिसने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरत में डाल दिया है. तो आइए आपको भी उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं...

वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी

पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने रचिन रवींद्र को सुपरस्टार बताते हुए कहा कि, "वह सीधे बल्ले से खेलता है, इतनी कम उम्र में उसके अंदर बहुत कॉन्फिडेंस है. आप उसके शॉट्स को देखें, कितनी आसानी के साथ खेल रहे हैं. ऑफ साइड, लेग साइड... कहीं भी वह बेहद ही अच्छे तरीके से शॉट खेल रहे हैं. स्पिनर्स के खिलाफ हो या फिर पेसर्स के खिलाफ, उकी तकनीक शानदार है. बाहर निकलकर खेलना हो या फिर अपनी जगह से, पुल शॉट... मुझे लगता है कि उसके अंदर काफी टैलेंट है और वह काफी आगे जाएगा".

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Rachin Ravindra : IPL 2024 ऑक्शन में उतरे रचिन रविंद्र, तो ये फ्रेंचाइजी लगाएगी सबसे बड़ी बोली

रचिन रविंद्र ने रचा है इतिहास

कीवी ऑलराउंडर रचिन रविंद्र वर्ल्ड कप 2023 की सबसे बड़ी खोज रहे हैं. उनका बल्ला जमकर रन उगल रहा है. अब तक खेले गए 9 मुकाबलों में इस बल्लेबाज ने 70.62 के औसत और 108.45 की स्ट्राइक रेट से 565 रन बनाए हैं. वह मौजूदा समय में टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए 25 साल की उम्र में एक वर्ल्ड कप सत्र में सबसे अधिक रन बनाकर इतिहास रच दिया है. जी हां, इससे पहले 25 साल की उम्र में एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर-ब्लास्टर के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने वर्ल्ड कप 1996 में 523 रन बनाए थे. इतना ही नहीं वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 9 मैचों में 565 रन बना लिए हैं और वह बतौर डेब्यूडेंट वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

ये भी पढ़ें : कौन हैं न्यूजीलैंड के शतकवीर रचिन रविंद्र, सचिन और द्रविड़ से है स्पेशल कनेक्शन

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi Wasim Akram World Cup 2023 Rachin Ravindra world cup updates wasim akram prediction
Advertisment
Advertisment
Advertisment