Advertisment

कौन हैं आर्यन दत्त? जिसने याद दिलाई अफ्रीका को नानी, भारत से है कनेक्शन

Aryan Dutt : साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10वें नंबर पर बैटिंग करने आए आर्यन दत्त ने सिर्फ 9 गेंदों में महफिल लूट ली, तो आइए आपको उनके बारे में बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Who Is Aryan Dutt SA vs NED World Cup 2023

Aryan Dutt SA vs NED World Cup 2023( Photo Credit : Social Media)

Aryan Dutt : वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मैच साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेला गया. मैच शुरू होने से पहले शायद ही किसी ने वो सोचा होगा, जो इस मैच में हुआ. बारिश से प्रभावित हुए इस मैच को नीदरलैंड ने 38 रन से जीत लिया और टेबा बावुमा की अफ्रीकी टीम उलटफेर का शिकार हुई. वैसे तो नीदरलैंड के लिए कप्तान Scott Edwards ने 78 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, लेकिन इस बीच आर्यन दत्त (Aryan Dutt) का नाम चर्चा में आ गया, जिसने चंद गेंदों में ही अफ्रीका को नानी याद दिला दी... 

Advertisment

आर्यन दत्त ने खेली आतिशी पारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड की ओर से 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आर्यन दत्त ने सिर्फ 9 गेंदों पर 23 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 बड़े-बड़े छक्के लगाकर दर्शकों का जमकर इंटरटेनमेंट किया. इस दौरान आर्यन का स्ट्राइक रेट 255.56 का रहा. आर्यन जिस लय में था, उन्हें देखकर ऐसा लगता है की यदि उनके पास और गेंदें होती, तो वह इस स्कोर को और बड़ा बना सकते थे.

मैच की बात करें, तो बारिश के चलते मैच को 43 ओवर का कर दिया गया था, जहां नीदरलैंड ने 245/8 रन बनाए थे. जवाब में अफ्रीकी टीम 207 पर ही ऑलआउट हो गई और 38 रन से मैच हार गई.

Advertisment

ये भी पढ़ें : IND vs BAN : पुणे में कैसा है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड? एक ही जगह मिलेंगे सारे आंकड़े

भारतीय मूल के हैं Aryan Dutt

नीदरलैंड के स्पिन गेंदबाज Aryan Dutt ने धर्मशाला में कमाल की पारी खेली. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आर्यन का भारत से स्पेशल कनेक्शन है...  20 साल के आर्यन दत्त भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं, उनका नाता पंजाब के होशियारपुर से जुड़ा है. वो साल 1980 था जब आर्यन का परिवार नीदरलैंड जाकर बस गया. आर्यन का जन्म नीदरलैंड में ही हुआ था और बचपन से ही क्रिकेट के बेहद करीब रहे. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी Aryan Dutt ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था. जहां, उन्होंने 48 रन देकर 1 विकेट निकाला था. बता दें, आर्यन ने अब तक नीदरलैंड के लिए 27 वनडे और 5 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: 23 विकेट और 4 विकेट लिए हैं.

Advertisment

Source : Sports Desk

Who Is Aryan Dutt SA vs NED South Africa Cricket Team sports news in hindi Aryan Dutt World Cup 2023 Aryan Dutt SA vs NED World Cup 2023
Advertisment
Advertisment