Advertisment

WC 2023 Qualifiers : कौन है Logan Van Beek? सुपर ओवर में जड़ दिए 30 रन, 2 बार की चैंपियन WI को हराया

West Indies vs Netherlands WC Qualifiers 2023 : आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 में नीदरलैंड्स और वेस्टइंडीज के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में नीदरलैंड्स के स्टार खिलाड़ी लोगन वैन बीक ने सुपर ओवर में 6 गेंदों में 30 रन जड़ दिए और अपनी टीम को जीत दिलाई.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
कौन है Logan Van Beek? जिसने सुपर ओवर के 6 गेंदों में जड़ दिए 30 रन

कौन है Logan Van Beek? जिसने सुपर ओवर के 6 गेंदों में जड़ दिए 30 रन( Photo Credit : ICC, Twitter)

Advertisment

Who is Logan Van Beek? NED vs WI : आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 (World Cup Qualifiers 2023) में 26 जून को नीदरलैंड्स ने एक रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराया. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 6 विकेट गंवाकर 374 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड्स ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य पीछा किया और 374 रन ठोक डाले. इसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर हुआ.

इस सुपर ओवर में नीदरलैंड्स के स्टार ऑलराउंडर लोगन वैन बीक ने कैरेबियाइ स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) के खिलाफ सुपर ओवर में 30 रन जड़ दिए. इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने गेंद से कमाल दिखाया और सुपर ओवर में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को 8 रन पर समेट दिया. ऐसे में हर फैंस के मन में सवाल है कि आखिर कौन है लोगन वैन बीक, जिन्होंने सुपर ओवर में नीदरलैंड्स को ऐतिहासिक जीत दिलाई. आइए जानते हैं. 

न्यूजीलैंड में जन्में है लोगन वैन बीक

लोगन वैन बीक (Logan Van Beek) नीदरलैंड्स की टीम की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन वह न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च का रहने वाले हैं. उन्होंने अंडर-19 में न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से खेला है. इसके बाद वह पिछले साल न्यूजीलैंड-ए के अनऑफिशियल टेस्ट का भी हिस्सा थे. लेकिन न्यूजीलैंड के टीम में जगह नहीं मिलने पर वह अब नीदरलैंड्स की तरफ से खेल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: IPL 2023 में सोशल मीडिया का किंग बने कोहली, इस मामले में बन गए नंबर-1

न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज की ओर से खेले हैं लोगन वैन बीक के दादा

Logan Van Beek एक क्रिकेट परिवार से आते हैं. उनके दादा सैमी गुल्लीन भी क्रिकेट खेल चुके हैं. उनके दादा त्रिनिदाद में पैदा हुए थे और उन्होंने ने भी दो देशों की तरफ से क्रिकेट खेला था. उन्होंने पहले वेस्टइंडीज और फिर उसके बाद वह न्यूजीलैंड की तरफ से खेले. 

एबी डीविलियर्स को आउट कर लिया पहला इंटरनेशनल विकेट

बता दें कि नीदरलैंड्स ने साल 2014 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था. इसके ग्रुप स्टेज मैचों में लोगन वैन बीक ने यूएई के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होंने 30 रन खर्च किए लेकिन एक भी विकेट नहीं मिला. इसके बाद अगले दो मैचों वह विकेट का खाता भी नही खोल पाए. लेकिन फिर उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को पवेलियन भेज अपने पहला इंटरनेशनल विकेट लिया था. 

यह भी पढ़ें: सपना गिल से छेड़छाड़ मामले में शॉ को राहत, पुलिस ने कोर्ट को बताया सच

लोगन ने रजत पाटीदार और रुतुराज गायकवाड़ को भेजा था पवेलियन

साल 2022 में न्यूजीलैंड-ए टीम ने जब भारत का दौरा किया था तब  Logan Van Beek उस टीम का हिस्सा थे. इनमें से एक टेस्ट मैच में वैन बीक ने रजत पाटीदार को अपना शिकार बनाया फिर वनडे में रुतुराज गायकवाड़ को पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

World Cup 2023 World West Indies vs Netherlands Logan Van Beek Super Over Logan van Beek who is Logan Van Beek Netherlands vs West Indies Netherlands vs West Indies wc qualifiers West Indies vs Netherlands qualifiers West Indies vs Netherlands super over
Advertisment
Advertisment
Advertisment