आईसीसी ने विमेन टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश और आयरलैंड क्वालीफायर मुकाबला खेलने के बाद टॉप 10 में जगह मिलेगी. इस बार महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका कर रहा है. जिसका आगाज 10 फरवरी 2023 को हो जाएगा, जो 26 फरवरी तक चलेगा. 27 फरवरी को रिजर्व डे के तौर पर भी रखा गया है. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला मेजबान दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा.
महिला टी20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण है. महिला टी20 विश्व कप इस बार भी दो ग्रुपों में खेला जाएगा. ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश है. जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड, इंडिया, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड की टीमें शामिल हैं. सभी टीमें विश्व कप की तैयारियों में लगी हुईं हैं. हाल ही में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को उसके घर में ओडियाई सीरीज में क्लीन स्वीप करके आई है. इस वक्त भारतीय महिला टीम और एशियाई टीमों के साथ एशिया कप 2022 में भाग ली है.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: टीम इंडिया को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर
महिला वर्ल्ड कप 2023 में अब देखना है कि कौन सी टीम बाजी मारती है. वैसे पहले चैंपियन बनने वाली टीमों पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया पांच बार चैंपियन बनी है. मौजूदा चैंपियन भी ऑस्ट्रेलिया की ही टीम है. इसके बाज इंग्लैंड की टीम साल 2009 में चैंपियन बनी थी. साल 2016 में वेस्टइंडीज की टीम चैंपियन बनी है. टीम इंडिया केवल एक बार महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंच पाई है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: सूर्यकुमार ने किया एक और कमाल, रिजवान और गप्टिल रह गए देखते!
साल 2020 में टीम इंडिया वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 85 रनों से हार गई थी. जिसके बाद पहली बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया था. लेकिन इस बार टीम इंडिया को मौका है कि फाइनल मुकाबला जीतकर टी20 विश्व चैंपियन बनने का.
Source : Sports Desk