Advertisment

Women's T20 WC: वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को दिया इतने रनों का लक्ष्य, दीप्ति का शानदार प्रदर्शन

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने अपने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 118 रन बनाए. अब भारत को जीत के लिए 119 रन बनाने हैं. वेस्टइंडीज के लिए स्टैफनी टेलर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया की स्टार गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने नया रिकॉर्ड बनाना. वह टी20 में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है. 

author-image
Roshni Singh
New Update
INDIAN WOMEN TEAM

Indian Women Cricket Team( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Women's T20 World Cup 2023:  टी20 वर्ल्ड कप में भारत और वेस्टइंडीज के बीच केपटाउन में मुकाबला खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने अपने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 118 रन बनाए. अब भारत को जीत के लिए 119 रन बनाने हैं. वेस्टइंडीज के लिए स्टैफनी टेलर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया (Team India) की स्टार गेंदबाज दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने नया रिकॉर्ड बनाना. वह टी20 में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया से 63 साल से नहीं हारा भारत, जानें यहां कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पारी के दूसरे ओवर में ही टीम को बड़ा झटका लगा. जा वस्त्राकर की गेंद पर हेले मैथ्यूज आउट हो गई हैं. ऋचा घोष ने पूजा वस्त्राकर की गेंद पर हेले मैथ्यूज का शानदार कैच लपका. वेस्टइंडीज को दूसरा झटका शेमेन केंपबेल के रूप में लगा. उन्हें दीप्ति शर्मा ने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के हाथों कैच आउट कराया. केंपबेल 36 गेंदों में 30 रनों बनाकर आउट हुईं. उन्होंने 3 चौके लगाए. इसके ठीक बाद दीप्ति शर्मा ने स्टैफनी टेलर को अपना शिकार बनाया. वे 40 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाई. 

यह भी पढ़ें: WPL 2023: RCB ने हेड कोच के नाम का किया ऐलान, विदेशी प्लेयर को सौंपी जिम्मेदारी

वेस्टइंडीज का चौथा विकेट हेनरी के रूप में गिरा. वे 2 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. उन्हें स्मृति मंधाना और रिचा घोष ने रन आउट किया. चेडियन नेशन 18 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुईं. शबिका गजनबी ने 13 गेंदों में 15 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया. अफी फ्लेचर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं. रशादा विलियम्स 2 रन बनाकर नाबाद रहीं. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट लिया. पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवरों में 21 रन देकर एक विकेट लिया. रेणुका सिंह ने 4 ओवरों में 22 रन देकर एक विकेट लिया. 

भारत-वेस्टइंडीज प्लेइंग 11

भारतीय महिला टीम (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), रिचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह.

वेस्टइंडीज महिला टीम (प्लेइंग इलेवन): हेले मैथ्यूज (कप्तान), स्टैफनी टेलर, शेमेन कैंपबेल, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, चेडियन नेशन, अफी फ्लेचर, शामिलिया कॉनेल, रशादा विलियम्स (विकेटकीपर), करिश्मा रामहरैक, शकीरा सेलमैन

Source : Sports Desk

Smriti Mandhana Women's T20 WC women's team t20 world cup 2023 team india women's team t20 world cup 2023 women's team t20 world cup 2023 points table Ind w vs wi w t20 ind w vs wi w t20 head to head ind w vs wi w india w vs west indies w
Advertisment
Advertisment
Advertisment