30 मई से 14 जुलाई तक चले क्रिकेट महाकुंभ आईसीसी विश्व कप 2019 में कई रिकॉर्ड बने और टूटे. डेढ़ महीने तक चले इस टूर्नामेंट में कुछ रिकॉर्डस ऐसे भी बने जिन्हें भूलना मुश्किल होगा. चाहे वो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का 5 शतक हो या बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का 600 से ज्यादा रन और 11 विकेट, या फिर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का शानदार प्रदर्शन. ये कुछ ऐसे किस्से हैं जिन्हें हर क्रिकेट प्रेमी लंबे समय तक याद रखेगा.
बतौर ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने नौ मैचों में 81 के औसत से 648 रन बनाए. उन्होंने इस विश्व कप में पांच शतक लगाए और इसी के साथ वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने. उनका सर्वोच्च स्कोर 140 रहा.श्रीलंका के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुछ और रिकार्ड अपने नाम किए. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 94 गेंदों पर 14 चौके और दो छक्कों की मदद से 103 रन बनाए. यह उनका इस विश्व कप (World Cup) में पांचवां शतक है. इसी के साथ वह एक विश्व कप (World Cup) में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के ही पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा को पीछे किया जिनके नाम एक विश्व कप (World Cup) में चार शतक था.
इस विश्वकप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन
रन | किसके खिलाफ |
122* | दक्षिण अफ्रीका |
57 | ऑस्ट्रेलिया |
140 | पाकिस्तान |
1 | अफगानिस्तान |
18 | वेस्टइंडीज |
102 | इंग्लैंड |
104 | बांग्लादेश |
103 | श्रीलंका |
1 | न्यूजीलैंड |
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)शर्मा (Rohit Sharma) साथ ही सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने में भी सफल रहे. सचिन विश्व कप (World Cup) इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 1992 से 2011 तक छह विश्व कप (World Cup) में छह शतक जमाए हैं.
शाहीन अफरीदी का जलवा
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अपनी गेंदबाजी से कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए. उन्होंने 9.1 ओवर में 35 रन देकर 6 विकेट लिए. क्रिकेट वर्ल्ड कप में पांच से ज्यादा विकेट लेने वाले वे सबसे युवा गेंदबाज हैं.
यह भी पढ़ेंः World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर के इस विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए करना होगा 4 साल इंतजार
वहीं किसी भी किशोर की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया . 19 साल के शाहीन का यह वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. साथ ही उनका नाम लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर लिखा गया है. वे लॉर्ड्स के मैदान पर 5 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज हैं. साथ ही 35 रन देकर 6 विकेट पाकिस्तान के किसी भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का वनडे इतिहास में अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन है.
शाकिब अल हसन का कमाल
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने इस विश्व कप (World Cup) में 2 शतक समेत 7 अर्धशतक लगाए हैं. पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ लॉर्डस के मैदान पर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने सातवां अर्धशतक जमाते ही महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक विश्व कप (World Cup) संस्करण में 7 अर्धशतक लगाए हैं.
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने विश्व कप (World Cup) के 2003 संस्करण के दौरान 7 अर्धशतक जमाने का कारनामा किया था जो आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है.
यह भी पढ़ेंः अतिरिक्त रन विवाद पर आखिरकार ICC ने तोड़ी चुप्पी, ECB ने किया खारिज
इसके अलावा शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) विश्व कप (World Cup) इतिहास में 12 अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. बता दें कि विश्व कप (World Cup) इतिहास में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिन्होंने एक एडिशन में 600 से ज्यादा रन और 10 से अधिक विकेट लिए हों.
प्रतिबंध झेलने के बाद डेविड वार्नर की शानदार वापसी
डेविड वार्नर इस विश्व कप में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं. एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद क्रिकेट में वापसी करते हुए वार्नर ने आईपीएल में ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद इस विश्व कप में डेविड वार्नर ने 647 रन बनाए. वार्नर ने 3 शतक और 3 अर्धशतक ठोंके.
बल्लेबाज | टीम | कुल रन | मैच | पारी |
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)शर्मा | IND | 648 | 9 | 9 |
डेविड वार्नर | AUS | 647 | 10 | 10 |
शाकिब अल हसन | BAN | 606 | 8 | 8 |
जो रूट | ENG | 556 | 11 | 11 |
केन विलिम्सन | NZ | 578 | 10 | 9 |
एरोन फिंच | AUS | 507 | 10 | 10 |