बॉल टेंपरिंग (Ball Tempering) के आरोपों को झेल चुका ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर इन्ही आरोपों में फंसता हुआ नजर आ रहा है. रविवार को भारत और ऑसट्रेलिया के बीच लंदन के केनिंगटन ओवल में खेले गए मैद में भारत ने शानदार जीत हासिल की, लेकिन विश्व कप 2019 (ICC World Cup2019) के इस मैच के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी पर बॉल टैंपरिंग को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा अपनी जेब से कुछ निकाल कर बॉल पर रगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इस मामले की आधिकारिक पुष्टी अभी तक नहीं हो पाई है.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें जाम्पा अपनी जेब से कुछ निकालकर बॉल पर रगड़ते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि जाम्पा आखिर कर क्या रहे हैं. वहीं एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि क्या ऑस्ट्रेलिया अपनी पुरानी ट्रिक पर वापस लौट आया है.
देखिए लोगों के ट्वीट्स
what is zampa doing ? india vs Australia @ oval #thebharatarmy #BCCI #aajtakHD #ICC #cricketworldcup #imVkohli #ShreyaParanjape pic.twitter.com/Jl5mudyWTO
— Vishal (@vishchit007) June 9, 2019
What #AdamZampa is taking out from his pocket?
— umar ishaque butt (@capisces) June 9, 2019
Are #Australia back to the old tricks again?#BallTempring #CWC19 #INDvAUS pic.twitter.com/CpD6C8EvY9
Is #AdamZampa done ball tampering?#Australia #BallTampering 2.0?@ICC Should investigate this.#Zampa@BCCI@ICC pic.twitter.com/mibNa5HoWp
— Lukky Vaishnav 🇮🇳 (@Lukky_Vaishnav) June 9, 2019
Hey @ICC instead of just troubling players on putting the logo on keeper gloves, can you clarify what is this ? Are the aussies back to Old Trick ? #adamzampa #Tamperingtheball ?? pic.twitter.com/JHQ8tHv3bL
— Kishan Kumar Prajapati (@orientalsabers) June 9, 2019
@ICC @BCCI
— Vivek Sharma (@viv3k_sharma) June 10, 2019
What was Adam Zampa doing in yesterday match?#AdamZampa pic.twitter.com/Adq6Ma3T7l
बता दें इससे पहले भी मार्च 2018 में केपटाउन टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रिला बॉल टेंपरिंग के आरोपों को झेल झुका है, जिसके बाद प्रेस कॉऩ्फ्रेंस कर कप्तान स्टीव स्मिथ ने खुद बॉल टैंपरिंग की बात कबूली थी. इसका नतीजा ये हुआ कि स्टीव स्मिथ को अपनी कप्तानी छोड़नी पड़ी. इसके अलावा उपकप्तान डेविड वॉर्नर को भी पद छोड़ना पड़ा और दोनों पर एक साल का बैन भी लगाया गया. इसके अलावा बॉल टैंपरिंग करते हुए पकड़े गए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर कैमरुन बेनक्रॉफ्ट पर भी 9 महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था.