World Cup: बांग्लादेश कोच ने बताया क्या है भारत के खिलाफ मेगा प्लान

बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम इस समय विश्व कप में सात मैचों में सात अंकों के साथ छठे नंबर पर है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे मंगलवार को यहां भारत के साथ होने वाले मैच को हर हाल में जीतना होगा.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup: बांग्लादेश कोच ने बताया क्या है भारत के खिलाफ मेगा प्लान

World Cup: बांग्लादेश कोच ने बताया क्या है भारत के खिलाफ मेगा प्लान

Advertisment

बांग्लादेश (Bangladesh) क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच कर्टनी वॉल्श ने कहा है कि आईसीसी (ICC) विश्व कप-2019 में भारत के खिलाफ होने वाले मैच में विपक्षी टीम पर दबाव बनाने के लिए नई गेंद से जल्द विकेट निकालने होंगे. बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम इस समय विश्व कप में सात मैचों में सात अंकों के साथ छठे नंबर पर है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे मंगलवार को यहां भारत के साथ होने वाले मैच को हर हाल में जीतना होगा.

आईसीसी (ICC) की वेबसाइट पर वॉल्श ने लिखा, 'नई गेंद का सही इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होगा. हमें पता है कि बमिर्ंघम में क्या होने वाला है. अगर पिच स्पिन गेंदबाजों की मदद करती है तो हमें स्पिनर को नई गेंद से अटैक पर भेजना होगा ताकि वो हमें जल्दी सफलता दिला सकें.'

और पढ़ें:  World Cup: आईसीसी के सुरक्षा नियमों से नाखुश है भारतीय टीम

बांग्लादेश (Bangladesh) का नेट रन रेट पाकिस्तान से बेहतर है. ऐसे में अगर बांग्लादेश (Bangladesh) बाकी बचे मैचों को जीत जाता है और दोनों टीमों (पाकिस्तान और बांग्लादेश (Bangladesh)) के बराबर अंक रहते हैं, तो इसका फायदा बांग्लादेश (Bangladesh) को होगा.

उन्होंने कहा, 'लेकिन, अगर नई गेंद से सीम और स्विंग को मदद मिलती है तो हम चाहेंगे कि तेज गेंदबाज ही नई गेंद का इस्तेमाल करें. हालांकि ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि उस दिन की पिच कैसी है और हम विकेट के अनुसार ही खेलेंगे.' 

गेंदबाजी कोच ने कहा कि बर्मिंघम में परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही नई गेंद के साथ रणनीति बनाई जाएगी.

और पढ़ें: World Cup: भारत को हराने के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने खोला जीत का राज, जानें क्या बोले

उन्होंने कहा, 'हम इसके लिए खुद को तैयार कर रहे हैं और इस बात को ध्यान में रख रहें हैं कि नई गेंद से किसी को भी गेंदबाजी करने को कहा जा सकता है. फिलहाल हमारे पास तीन तेज गेंदबाज हैं, जो ये काम कर सकते हैं और रूबेल (हुसैन) इससे पहले मैच में खेले थे. इसलिए नई गेंद से किसी को भी गेंदबाजी करने को कहा जा सकता है और हम चाहते हैं कि वो इस चुनौती के लिए तैयार रहें.'

Source : IANS

shakib-al-hasan india-vs-bangladesh World cup 2019 bangladesh vs afghanistan Bangladesh Coach
Advertisment
Advertisment
Advertisment