पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ शनिवार को हेडिंग्ले स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से मात खाने वाली अफगानिस्तान (Afghanistan) के कप्तान गुलबदीन नैब (Gulbadin Naib) को लगता है कि अगर उनके तेज गेंदबाज हामिद हसन (Hamid Hasan) चोटिल न हुए होते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. हामिद हसन (Hamid Hasan) को इस मैच के चौथे ओवर में मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी. उन्होंने किसी तरह अपना दूसरा ओवर पूरा किया और मैदान से बाहर चले गए. वह फिर लौट कर नहीं आए.
मैच के बाद गुलबदीन नैब (Gulbadin Naib) ने कहा कि टीम ने मौके गवाएं जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा. साथ ही माना कि हामिद हसन (Hamid Hasan) के रहने से मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था.
और पढ़ें: World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत ने किया डेब्यू, विजय शंकर बाहर
गुलबदीन नैब (Gulbadin Naib) ने कहा, 'हमने अच्छी लड़ाई लड़ी. खिलाड़ियों ने अपना 100 फीसदी दिया. हमने मौके भी गंवाएं. इस जीत का श्रेय पाकिस्तान (Pakistan) को जाता है. उन्होंने दबाव में संयम बनाए रखा. इमाद ने शानदार बल्लेबाजी की और शादाब ने भी. इन दोनों ने अच्छे से स्ट्राइक रोटेट की.'
उन्होंने कहा, 'इस स्तर के टूर्नामेंट में आपको इस तरह की स्थितियों का सामना करना होगा. इस तरह के मैच जीतने के लिए आपको थोड़ी और मेहनत करनी होगी. हमें सुधार करने की जरूरत है. आज का दिन हमारा बुरा रहा. हामिद हसन (Hamid Hasan) चोटिल हो गए. वह टीम का अहम हिस्सा हैं. अगर वह यहां होते तो पाकिस्तान (Pakistan) के लिए मुश्किल हो सकती थी. हमें उनकी कमी खली. वह मैच का टíनंग प्वाइंट था.'
और पढ़ें: ICC World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर ने क्यों उठाया सेमीफाइनल के फॉर्मेट को लेकर सवाल, जानिए
गुलबदीन नैब (Gulbadin Naib) ने बल्लेबाजों को भी आड़े हाथों लिया और कहा, '30-40 का निजी स्कोर सही नहीं है. हमें 60-70 रनों, यहां तक की शतकीय पारियां खेलनी होंगी. बल्लेबाजों को और जिम्मेदारियां लेनी होंगी.'
Source : IANS