विश्व कप 2019 से टीम इंडिया का सफर भले ही खत्म हो गया हो लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में टीम ने जैसा प्रदर्शन किया उसकी प्रशंसा पूरा देश कर रहा है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप के फाइनल में भले ही न पहुंच पाई हो लेकिन पूरे टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से उसने ये जता दिया है कि वह अब भी दुनिया की नंबर 1 टीम है. यही वजह है कि आज क्या नेता, क्या अभिनेता सभी लोग टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी टीम का हौसला बढ़ाते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ' विश्व कप 2019 में टीम इंडिया एक चैंपियन की तरह खेली और लड़ी. आपने अपने प्रदर्शन से दिखा दिया कि आपमें कितनी क्षमता है. आप अभी भी दुनिया की सबसे बेहतरीन और बेस्ट टीम हो.'
T 3221 - INDIA INDIA INDIA .. !!!! .. what a game you played WC 2019 TEAM .. you fought and played like CHAMPIONS !! The PLUCK you showed was a mirror of your capacity .. YOU ARE STILL THE GREATEST and the BEST TEAM IN THE WORLD !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 10, 2019
इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर ट्विट किया था. उन्होंने लिखा ' एक निराशाजनक परिणाम, लेकिन अंत तक टीमइंडिया की फाइटिंग स्पिरिट को देखकर अच्छा लगा. भारत ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी की, गेंदबाजी की, क्षेत्ररक्षण किया, जिसमें हमें बहुत गर्व है. जीत और हार जीवन का एक हिस्सा है. टीम को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.'
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की हार से सट्टेबाजों को 100 करोड़ रुपये का नुकसान
वहीं आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को न्यूजीलैंड से मात खाने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कीवी गेंदबाजों की तारीफ की और कहा कि उन्होंने हमेशा भारत को दबाव में रखा. न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन बारिश के कारण दो दिन तक खिंचे इस सेमीफाइनल में भारत 49.3 ओवरों में 221 रनों पर आउट हो गया और 18 रनों से मैच हार गया.
मैच के बाद कोहली ने कहा, 'इस जीत का श्रेय न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जाता है. उन्होंने नई गेंद से सही जगहों पर गेंदबाजी की. मुझे लगता है कि यह कीवी टीम के गेंदबाजों की बेहतरीन योग्यता का उदाहरण था. ' कोहली ने कहा, 'न्यूजीलैंड इस जीत की हकदार थी. उन्होंने हमेशा हमें दबाव में रखा. वहीं मुझे लगता है कि हमारा शॉट्स का चयन और बेहतर हो सकता था. अन्यथा हमने अच्छी क्रिकेट खेली. हमने पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से खेला मुझे उस पर गर्व है.'
यह भी पढ़ें: गलतियां ही गलतियां ले डूबीं टीम इंडिया को, आसान मैच में कीवियों ने कर डाला शिकार
भारत ने अपने तीन विकेट महज पांच रनों पर खो दिए थे. 92 रनों पर उसके छह विकेट थे. यहां से रवींद्र जडेजा (77) और महेंद्र सिंह धोनी (50) ने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया, लेकिन अंत में बाउल्ट ने जडेजा और मार्टिन गुप्टिल ने डायरेक्ट हिट से धोनी को आउट कर भारत को हार की तरफ धकेल दिया.