Advertisment

World Cup 2019: इन टर्निंग पॉइंट्स ने लगाई टीम इंडिया की जीत पर मुहर

बात करें गेंदबाजी की तो भारतीय खिलाड़ियों ने 50 ओवरों में 9 विकेट लेकर साउथ अक्रीका को 277 रनों पर रोक दिया. वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर 47.3 ओवरों में हासिल कर लिया

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
World Cup 2019:  इन टर्निंग पॉइंट्स ने लगाई टीम इंडिया की जीत पर मुहर
Advertisment

आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup) में टीम इंडिया ने पहले ही मैच में शानदार जीत दर्ज कर टूर्नामेंट की जबरदस्त शुरुआत की. साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए इस मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की है. बात करें गेंदबाजी की तो भारतीय खिलाड़ियों ने 50 ओवरों में 9 विकेट लेकर साउथ अक्रीका को 277 रनों पर रोक दिया. वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर 47.3 ओवरों में हासिल कर लिया. इस लक्ष्य को पाने में सबसे बड़ा हाथ रोहित शर्मा का रहा जिन्होंने शतकीय पारी खेली. वर्ल्ड कप में ये उनका दूसरा शतक था. वैसे इस मैंच में कुछ टर्निंग पॉइंट ऐसे भी आए जिन्होंने भारत की जीत पर मुहर पहले ही लगा दी थी. आइए जानते हैं क्या हैं वो टर्निंग पॉइंट-

ये हैं वो 3 टर्निंग पॉइंट्स

1. बुधवार को साउथैंप्टन में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच में भारत ने जबरदस्त जीत हासिल की. इसमें अहम भूमिका लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की भी रही जिन्होंने चार विकेट लेकर भारत को जीत के करीब पहुंचाया. चहल ने 10 ओवरों में 51 रन देकर 4 विकेट लिए. पहले चहल ने रासी वान डर डुसेन को फंसाया और 22 रनों के साथ पवेलियन भेज दिया. इसके बाद नंबर आया कप्तान फाफ डु प्लेसिस जो 80 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद डेविड मिलर और आंदिले फेहलुकवायो को बोल्ड कर चहल ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. चहल के अलावा जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए और महज 35 रन दिए. वहीं हार्दिक पांडया और बुमराह ने रनों का अंबार नहीं लगने में भी मदद की.

2. इस मैच में रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली और भारत जीत के दरवाजे तक पहुंचा दिया. हालांकि अगर दूसरे ओवर के दौरान फाफ डुप्लेसिस उनका कैच नहीं छोड़ते तो शायद स्थिति कुछ और ही होती. इस मैच में सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट यही था कि डुप्लेसिस ने रोहित शर्मा का केच छोड़ दिया जिसके बाद रोहित शर्मा ने विश्व कप का अपना दूसरा शतक लगाया. रोहित शर्मा ने 144 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए.

3. रोहित शर्मा के अलावा भारतो को जीत दिलाने में महेंद्र सिंह धोनी ने 34 और लोकेश राहुल ने 26 रनों का योगदान दिया था. 16वें ओवर में 18 रन बनाकर कप्तान विराट कोहली पवेलियन लौट गए. उस वक्त स्कोर 54 रनों पर 2 विकेट था. ऐसे में रोहित शर्मा का साथ देने आए लोकेश राहुल. दोनों ने 85 रनों की साझेदारी खेली. इस पारी के दौरान लोकेश राहुल 42 गेंदों पर 26 रन बनाए. लोकेश राहुल के आउट होने के बाद टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी धोनी मैदान में उतरे और 74 रनों की साझेदारी के साथ टीम को जीत दिलाई

HIGHLIGHTS

  • युजवेंद्र चहल की शानदार गैंदबाजी
  • रोहित शर्मा की शतकीय पारी
  • रोहित शर्मा की लोकेश राहुल और महेंद्र सिंह धोनी के साथ शानदार साझेदारी

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli M india-vs-south-africa ind-vs-sa live-cricket-score Live cricket match ind vs sa live match ICC Cricket World Cup 2019 cwc 2019 Southampton faf duplessi ind vs sa live scorecard cwc ind vs sa watch streaming online The Rose Bowl
Advertisment
Advertisment
Advertisment