इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में वापसी के बाद पहली पारी में ही नाबाद 89 रन बनाकर आस्ट्रेलिया (Australia) को आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) में शानदार जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) का कहना है कि शीर्ष स्तर पर वापस आकर उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है. गौरतलब है कि वार्नर को गेंद के साथ छेड़खानी (Ball Tempering) के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था. उस मामले में पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) भी दोषी करार दिए गए थे. अब दोनों ने एक साल के बाद वापसी की है.
यह भी पढ़ेंः
आठ चौकों की मदद से बनाए 89 रन
वार्नर ने 131 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 114 गेंदों पर आठ चौके (Boundaries) लगाए और मैन आफ द मैच (Man Of The Match) चुने गए. उनकी इस शानदार बल्लेबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को सात विकेट से हराकर खिताब बचाने के अपने अभियान का जोरदार आगाज किया. मैच के बाद वार्नर ने कहा, 'वापस आकर अच्छा लगा. मैं इस वापसी के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार था. मैंने वापसी के लिए काफी मेहनत की थी.'
यह भी पढ़ेंः
वापसी का दबाव नहीं था
यह पूछे जाने पर कि क्या शीर्ष स्तर (Top Order) पर वापसी को लेकर दबाव भी था, वार्नर ने कहा, 'नहीं, मैं तो काफी रिलैक्स्ड था क्योंकि मेरे साथ कप्तान एरान फिंच बैटिंग (Aaron Finch) के लिए आए थे और वह काफी अच्छा खेल रहे थे' इस कारण मैं दबाव (Pressure) में नहीं था' हां, टीम को जीत दिलाने का दबाव ओपनरों (Openers) पर हमेशा रहता है.' वार्नर ने यह भी कहा, 'इस साल की टीम 2015 की टीम से काफी अलग है. इसमें काफी ऊर्जा है और सभी खिलाड़ियों के बीच अच्छे सम्बंध हैं और सब एक इकाई के तौर पर खेलना चाहते हैं.'
HIGHLIGHTS
- अफगानिस्तान को आईसीसी विश्व कप में हराने में निभाई बड़ी भूमिका.
- गेंद से छेड़खानी पर एक साल का प्रतिबंध काट कर लौटे हैं वार्नर.
- पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पर भी लगा था प्रतिबंध.
Source : News Nation Bureau