World Cup: मोहम्मद शमी ने बताया अपनी सफलता के पीछे का राज

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा कि वह टूर्नामेंट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय खुद को देंगे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup: मोहम्मद शमी ने बताया अपनी सफलता के पीछे का राज

World Cup: मोहम्मद शमी ने बताया अपनी सफलता के पीछे का राज

Advertisment

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने मौजूदा विश्व कप (World Cup) में केवल दो मैच खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में उनका प्रदर्शन दमदार रहा है. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा कि वह टूर्नामेंट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय खुद को देंगे. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर पिछले साल घरेलू हिंसा का आरोप लगा था, जिसके कारण उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई (BCCI)) के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया गया था और उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए थे. दो मैचों में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने महज 3.46 की इकॉनमी रेट के साथ कुल आठ विकेट चटकाए हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ 125 रनों से जीत दर्ज करने के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा, 'श्रेय? मेरे आलावा किसको दूंगा. मैं इसका पूरा श्रेय खुद को दूंगा.'

और पढ़ें: World Cup: वेस्टइंडीज के खिलाफ मोहम्मद शमी ने बनाया खास रिकॉर्ड, देखें आंकड़े

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा, ' बहुत कुछ झेला है. पिछले 18 महीनों में जो भी हुआ, वो मेरे साथ हुआ है और सबकुछ मुझे ही झेलना पड़ा इसलिए मैं सारा श्रेय खुद को दूंगा.'

उन्होंने कहा कि पुराना मामला खत्म हो चुका है और उनका पूरा ध्यान देश के लिए अच्छा खेलने पर केंद्रित है.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा, 'हां, मैं समझता हूं खुदा ने मुझे सबसे लड़ने की ताकत दी, पारिवारिक मामलों से लेकर फिटनेस तक. अब मेरा पूरा ध्यान देश के लिए दमदार प्रदर्शन करने पर केंद्रित है.'

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बताया कि उन्होंने पिछले कुछ समय में अपनी फिटनेस पर जमकर मेहनत की है.

और पढ़ें: World Cup: जॉनी बेयरस्टो का बड़ा बयान, लोग चाहते हैं कि इंग्लैंड नाकाम हो

उन्होंने कहा, 'मैं एकमात्र खिलाड़ी नहीं था जो यो-यो टेस्ट में फेल हुआ. कभी-कभी आपकी लय खराब हो जाती है. मैं फेल हुआ वो अलग चीज है, लेकिन फिर मैंने कड़ी मेहनत की और अपनी फिटनेस बेहतर की. मैं अभी अच्छे जोन में हूं, मैंने अपना वजन कम किया है और हर चीज मेरे पक्ष में काम कर रही है.'

भारत एकमात्र ऐसी टीम है जो इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय है. भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 12 अंकों की जरूरत है. उसके खाते में छह मैचों से 11 अंक हैं.

Source : IANS

bhuvneshwar kumar mohammed shami cricket world cup Edgbaston Cricket Ground
Advertisment
Advertisment
Advertisment