Advertisment

World Cup: रोहित शर्मा ने बताया विश्व कप में 5 शतक लगाने का राज

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (Kumar Sangakara) का रिकॉर्ड तोड़ा. कुमार संगकारा (Kumar Sangakara) ने 2015 में 4 शतक लगाए थे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup: रोहित शर्मा ने बताया विश्व कप में 5 शतक लगाने का राज

World Cup: रोहित शर्मा ने बताया विश्व कप में 5 शतक लगाने का राज

Advertisment

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे क्रिकेट में अपनी सफलता का श्रेय अनुशासन को दिया है, जिससे वह एक विश्व कप (World Cup) में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ 103 रन की पारी खेली और एक विश्व कप (World Cup) में पांच शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (Kumar Sangakara) का रिकॉर्ड तोड़ा. कुमार संगकारा (Kumar Sangakara) ने 2015 में 4 शतक लगाए थे.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका पर भारत की सात विकेट की जीत के बाद कहा, 'आपकी बल्लेबाजी में भी अनुशासन होना चाहिए और यह मैंने अपने अतीत से सीखा है.'

उन्होंने कहा, 'जो बीत गया वह बीत गया, क्रिकेट में प्रत्येक दिन नया होता है. मैं प्रत्येक दिन की शुरुआत नए दिन के रूप में करना चाहता हूं. मैं यह सोचकर उतरता हूं कि मैंने कोई वनडे इंटरनैशनल मैच नहीं खेला है या टूर्नामेंट में कोई शतक नहीं जड़ा है. मैं इसी मानसिकता के साथ उतरना चाहता हूं और मैं स्वयं से यही कहता हूं.'

और पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की इच्‍छा, भारत जीते विश्‍व कप

यह पूछने पर कि वह इस टूर्नामेंट में बड़ी पारियां कैसे खेल पा रहे हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, 'क्रीज पर उतरने के बाद शॉट चयन महत्वपूर्ण हो जाता है. मुझे स्वयं को बार-बार बताना होता है कि इस पिच पर मैं किस तरह के शॉट खेल सकता हूं और किस तरह के गेंदबाज मुझे गेंदबाजी कर रहे हैं.'

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, 'मैं यह गणना करने का प्रयास करता हूं कि मैं कैसे आगे बढ़ सकता हूं. अब तक इसका फायदा हुआ है.'

एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक तीन दोहरे शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि उनका काम अपनी टीम के लिए मैच जीतना है. उपलब्धियों के पीछे जाना नहीं.

और पढ़ें: World Cup: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, आई यह बुरी खबर

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, 'पांच शतक जड़ने के बारे में नहीं सोचा था. मैं बस क्रीज पर उतरकर अपना काम करना चाहता हूं. किसी तरह की उपलब्धि के बारे में नहीं सोचता.'

Source : News Nation Bureau

Rohit Sharma Yuvraj Singh cricket world cup World cup 2019 Headingley Cricket Ground
Advertisment
Advertisment