BCCI Plan to ICC World Cup 2023: बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास अब एक आखरी मौका है. आखिरी मौका विश्व कप की तैयारी को पुख्ता करने का, आखिरी मौका अपने 12 साल के सपने को पूरा करने का, हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. दरअसल एशिया कप 2023 30 अगस्त से शुरू हो रहा है. भारतीय टीम अपना अभियान 2 सितंबर के दिन पाकिस्तान के साथ मुकाबला से करेगी. एशिया कप को जीतना ही सिर्फ मकसद इस बार हमारा नहीं है. हमारी नजरें एशिया कप में तैयारी करके विश्व कप 2023 के ऊपर हैं.
यह भी पढ़ें: भारत का Chandrayaan-3 सफल, अब World Cup 2023 भी जीतेगा भारत, Mumbai Indians ने बताया कैसा बन रहा संयोग
बीसीसीआई के लिए आई बड़ी समस्या
बीसीसीआई और भारतीय टीम के पास आखिरी मौका है अपनी उन तैयारी को पुख्ता कर लें, जो कमियां रह गई हैं. उन्हें दूर कर लें और विश्व कप 2023 में फूल प्रूफ प्लानिंग के साथ उतरें. कप्तान रोहित शर्मा को पता होना चाहिए कि किस खिलाड़ी की क्या जिम्मेदारी है, कौन सा खिलाड़ी किस बल्लेबाजी क्रम के लिए सबसे अच्छा रहेगा. विश्व कप 2023 एशिया में ही हो रहा है. यानि भारत में हैं तो एशिया कप के जरिए अच्छी प्लानिंग बनाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup के लिए टीम इंडिया को तैयार करेगा धोनी का ये बॉलर, CSK को बना चुका है चैंपियन
भारत के अलावा दूसरी टीमें हैं मजबूत
हालांकि ऐसा नहीं है कि दूसरी टीमें कमजोर हैं. हम आसानी से एशिया कप में अपने मन के अनुसार खेल दिखा पाएंगे. चुनौतियां बहुत हैं. लेकिन एक बात तो साफ है जितनी ज्यादा चुनौतियां होंगी उतनी ही ज्यादा विश्व कप 2023 की तैयारी अच्छे से हो पाएगी. इसके लिए टीम इंडिया में अब बदलाव ज्यादा नहीं होने चाहिए. एक फिक्स प्लेइंग 11 सेट करनी चाहिए. वही प्लेइंग इलेवन ऑस्ट्रेलिया के साथ ठीक विश्व कप से पहले खिलाई जानी चाहिए.
Source : Sports Desk