ENG vs NZ : वर्ल्ड कप 2023 का बिगुल बज चुका है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले मुकाबले में कीवी टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने 283 रनों का टारगेट सेट कर दिया है. अब यदि न्यूजीलैंड की टीम को जीत दर्ज करनी है, तो उन्हें 283 रन बनाने होंगे. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 50 का आंकड़ा पार किया.
न्यूजीलैंड ने दिया 283 रनों का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को पहला झटका डेविड मलान के रूप में लगा, जो सिर्फ 14(24) रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी 33(35) के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. हैरी ब्रूक 25(16) पर आउट हुए. मोईन अली 11 रन पर आउट हुए. जोस बटलर 43(42), लियाम लिविंगस्टोन 20(22) के स्कोर पर आउट हुए. मगर, इस बीच जो रूट ने अपने वनडे करियर की पहली फिफ्टी लगाई और 77(86) रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद क्रिस वोक्स 11(12) और सैम करन 14(19) के स्कोर पर आउट हुए.
आखिर में आदिल रशीद 15(13) और मार्क वुड 13(14) के स्कोर पर नाबाद लौटे. इस तरह इंग्लैंड की टीम ने संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर 282/9 का स्कोर सेट किया. अब कीवी टीम को जीतने के लिए 283 रन बनाने होंगे. न्यूजीलैंड की तरफ से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली. मैट हेनरी ने 3, मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट और रचिन रवींद्र ने 1-1 विकेट चटकाए.
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैंपमैन, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हैनरी और ट्रेंट बोल्ट.
भारत : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड.
Source : Sports Desk