Advertisment

फाइनल की क्लोजिंग सेरेमनी में क्या-क्या होगा? यहां मिलेगी पूरी जानकारी

World Cup 2023 Final Closing Ceremony : क्लोजिंग सेरेमनी में खूब जमने वाला है रंग... तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन-कौन आएगा...

author-image
Sonam Gupta
New Update
World Cup 2023 Final Closing Ceremony

World Cup 2023 Final Closing Ceremony ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

World Cup 2023 Final Closing Ceremony : वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच को लेकर देश में नहीं बल्कि दुनियाभर में एक्साइटमेंट है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल में एक कांटे की टक्कर वाला मुकाबला होना तय है. इस मैच को और भी स्पेशल बनाने के लिए बीसीसीआई ने भी कमर कस ली है. फाइनल की क्लोजिंग सेरेमनी भी होगी, जिसमें बड़े-बड़े सितारों की मधुर आवाज से पूरा स्टेडियम गूंज जाएगा. तो आइए आपको बताते हैं क्लोजिंग सेरेमनी में क्या-क्या होने वाला है?

क्लोजिंग सेरेमनी से जमेगा रंग

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी. फाइनल मैच की क्लोजिंग सेरेमनी को चार हिस्सों में बांटा गया है. सबसे पहले मैच शुरू होने से पहले परफॉरमेंस होगी, उसके बाद मिड इनिंग ब्रेक, दूसरी इनिंग के ड्रिंक्स ब्रेक और फिर मैच खत्म होने के बाद भी इस क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. जहां, म्यूजिक परफॉर्मेंस की बात करें, तो पहली पारी के खत्म होने के बाद आयोजित की जाएगी. इस दौरान भारत के फेमस सिंगर प्रीतम चक्रबर्ती, जोनिता गांधी, नक्स अजीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी भी परफॉर्म करेंगे इनके अलावा कोक स्टूडियो द्वारा भी एक परफॉरमेंस की जाएगी, जिसमें भारत के वायरल गाने खलासी के म्यूजिक प्रृोड्यूसर आदित्व गधवी भी परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें : IND vs AUS : फाइनल देखने कितने बजे स्टेडियम पहुंचेंगे PM Modi, सामने आया पूरा शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच की पहली पारी के बाद BCCI एक स्पेशल कार्यक्रम भी आयोजित करेगा, जिसमें 1975 से लेकर 2019 तक हुए सभी वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तानों को सम्मानित किया जाएगा. इन वर्ल्ड कप को जीतने वाले सभी कप्तान एक साथ, एक मंच पर मौजूद रहेंगे, और बड़ी स्क्रीन पर उनके वर्ल्ड कप विनिंग मूमेंट्स को दिखाया जाएगा. हालांकि, इस दौरान 1992 विनिंग कैप्टन इमरान खान मौजूद नहीं होंगे, क्योंकि वह जेल में हैं. 

आपको बता दें, इमरान खान को छोड़कर क्लाइव लॉयड से लेकर इयोन मोर्गन तक हर एक कप्तान को सम्मानित किया जाएगा. ये वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार होने वाला है. इससे पहले कभी इस तरह सभी विनिंग कैप्टन एक मंच पर कभी इकट्ठा नहीं हुए.

ये भी पढ़ें : 'बाउंड्री नियम' खत्म, अब फाइनल टाई होने पर ICC इस तरह चुनेगी चैंपियन, जानें क्या है नया नियम

Source : Sports Desk

ind-vs-aus World Cup 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया world cup 2023 news वर्ल्ड कप World Cup 2023 Closing Ceremony Closing Ceremony Singer Aditya Gadhvi
Advertisment
Advertisment
Advertisment