World Cup 2023: आखरी 10 ओवर के बादशाह है ये खिलाड़ी, गेंदबाजों की जमकर लगाते हैं क्लास

World Cup 2023: भारतीय टीम ने कल हुए तीसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 200 रनों के अंतर से हरा दिया, और इसी के साथ 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
world cup 2023 kohli gill hardik is super in last 10 overs for team

world cup 2023 kohli gill hardik is super in last 10 overs for team( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

World Cup 2023: भारतीय टीम ने कल हुए तीसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 200 रनों के अंतर से हरा दिया, और इसी के साथ 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया. यह जीत भारत के लिए विश्व कप के लिहाज से काफी अहम है. क्योंकि भारत को वनडे वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा वनडे मुकाबले खेलने नहीं है. इसलिए जो भी वनडे सीरीज हो रही है उसमें जीतना टीम इंडिया के लिए जरूरी है. आज आपको उन 3 बड़े  नामों के बारे में बताते हैं जो साल 2022 से वनडे के फॉर्मेट में आखिरी के 10 ओवर्स में अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.

विराट कोहली

विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में पहला है. विराट कोहली ने 2022 से 41 से 50 ओवर के बीच में 3 पारियां खेली हैं जिसमें 124 रन बनाए हैं और स्ट्राइक रेट 203 का रहा है. यानी आप देख सकते हैं कि 40 से 50 ओवर का जो महत्वपूर्ण सेशन होता है उसमें विराट कोहली सबसे आगे निकल कर आए हैं.

गिल

विराट कोहली के बाद बारी आती है शुभमन गिल की. गिल ने 41 से 50 ओवर में 2022 से अब तक 2 पारियां खेली हैं जिसमें उनके बल्ले से 117 रन निकले हैं. और स्ट्राइक रेट 189 का रहा है. उम्मीद करते हैं कि आने वाले वर्ल्ड कप में भी आखिर के 10 ओवर में गिल ऐसे ही धमाकेदार अंदाज में रन बनाते रहेंगे. 

यह भी पढ़ें: IND vs WI: 'खिलाड़ियों में नहीं है अहंकार', कपिल देव के बयान पर रवींद्र जडेजा ने दिया जवाब

हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान हार्दिक पांड्या ज्यादातर समय चोटिल ही रहते हैं. लेकिन जब भी उनको मौका मिलता है वह अपना हुनर दिखाने में पीछे नहीं रहते. आखिरी के 10 ओवर की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने 2022 से 6 पारियों में 67 रन बनाए हैं और स्ट्राइक रेट 146 का रहा है. हार्दिक पांड्या पांचवे नंबर के बाद ही बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं. उम्मीद हैं कि ऐसे ही हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 में कमाल धमाल मचाते रहेंगे.

Source : Sports Desk

Team India Virat Kohli hardik pandya Shubman Gill World Cup 2023 world cup updates team india world cup 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment