PAK vs NED : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी भी नहीं कर पाई और 286 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. नीदरलैंड ने गेंदबाजी में तो दम दिखा दिया है, लेकिन अभी भी जीतने के लिए उन्हें 287 रन बनाने होंगे. अब देखने वाली बात है की क्या नीदरलैंड इस मैच को जीतकर उलटफेर कर पाएगी...
286 पर ऑलआउट हुई पाकिस्तानी टीम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने उम्मीद के अनुसार शुरुआत नहीं मिली. फखर जमान 12(15),बाबर आजम 5(18) और इमाम उल हक (15) सस्ते में आउट हुए. लेकिन इसके बाद मोहम्मद रिजवान और सौद शकील के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिसने पाकिस्तान की पारी को आगे बढ़ाने का काम किया. ये पार्टनरशिप आगे बढ़ ही रही थी कि, तभी सॉद शकील 68(75) और रिजवान 68(75) रनों की अहम पारी खेलकर आउट हो गए. फिर इफ्तिकार अहमद 9 रन पर आउट हो गए. शादाब खान 32(34) पर पवेलियन लौट गए. मोहम्मद नवाज 38(42) पर नाबाद पवेलियन लौटे.
2️⃣8️⃣6️⃣ on the board 🏏@76Shadabkhan and @mnawaz94 with important contributions towards the end after 6️⃣8️⃣ each from @saudshak and @iMRizwanPak 👏#PAKvNED | #DattKePakistani | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/WwypcIlfsI
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 6, 2023
आखिर में शाहीन अफरीदी 13(12) पर नाबाद लौटे और हारिस रॉफ 16(14) के रूप में पाकिस्तान का 10वां विकेट गिरा. इस तरह पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड के सामने पूरे 50 ओवर बैटिंग नहीं कर सकी और 286 के स्कोर पर (49 ओवर) पर ऑलआउट हो गई.
कुछ इस तरह है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
नीदरलैंड (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
Source : Sports Desk