ODI World Cup 2023: भारत की मेजबानी में इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सभी मैचों को बांग्लादेश में शिफ्ट किया जा सकता है. आईसीसी फिलहाल इस योजना पर चर्चा कर रही है. बता दें कि एशिया कप भी इसी साल पाकिस्तान में खेला जाना है, लेकिन टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी. भारत अपना मैच किसी और देश में खेलेगा. ऐसे में अब पाकिस्तान भी भारत में वनडे वर्ल्ड ना खेलने का प्लान बना रहा है.
आईसीसी की मीडिंग में हुई है चर्चा
वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की सभी मैचों को भारत की जगह बांग्लादेश में शिफ्ट किया जा सकता है. दरअसल, आईसीसी के मीटिंग में इस बात की चर्चा हुई है. इस पर सभी की सहमति भी बनते हुए नजर आ रही है. हालांकि इसपर अभी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल में नेट बॉलर की क्या है फीस? जानकर होगी आपको हैरानी
भारत को एशिया कप को लेकर जवाब देना चाहता है पाकिस्तान
हाल ही में ईएसपीएन के एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि पिछले साल से चलता आ रहा एशिया कप की मेजबानी को लेकर विवाद अब सुलझता हुआ नजर आ रहा है. पिछले दिनों एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) की हुई एक मीटिंग में भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच लगभग यह बात बन गई है कि एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया पाकिस्तान की दौरा नहीं करेगी बल्कि वह अपना मैच किसी और देश में खेलेगी. अब पाकिस्तान भी कुछ ऐसा ही करता नजर आ रहा है. पाकिस्तान अब चाहता है कि वह वनडे वर्ल्ड कप का अपना मैच बांग्लादेश में खेले. पाकिस्तान भी भारत को जवाब देना चाहता है. हालांकि भारत सरकार ने आईसीसी को कहा है कि वह वनडे वर्ल्ड कप में पाक क्रिकेटरों को वीजा देगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: धोनी का होगा यह आखिरी आईपीएल? माही फैंस का दिल जीत लेगा रोहित शर्मा का जवाब