World Cup 2023 : भारत में खेले जा रहे है वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम की हाल काफी खराब है. लगातार तीन करारी हार के बाद बाबर आजम की टीम की काफी आलोचना हो रही है. पाकिस्तान की टीम अपने 5 में से 3 मैच हार चुकी है और सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने के कगार पर खड़ी है, क्योंकि अब एक भी हार वर्ल्ड कप से उन्हें दूर कर सकता है. ऐसे में उन्हें सभी मैच जीतने होंगे और साथ ही उन्हें ये भी दुआ करनी होगी कि एक टीम अपना अगला मुकाबला हार जाए. यह टीम कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम है.
दरअसल, World Cup Points Table पर एक नजर डालें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम चार मैचों में 4 अंक के साथ चौथे और पाकिस्तान की टीम पांच मैचों में 4 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया अपना अगला मैच हार जाए तो दोनों टीमें प्वाइंट्स के मामले में एक ही जगह पर आ जाएंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे हार्दिक पांड्या? इंजरी पर आया बड़ा अपडेट
ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच हारना मुश्किल
ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना पांचवा लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेल रही है. कंगारू टीम के लिए नीरलैंड्स को हराना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा, हालांकि नीदरलैंड्स को भी कम नहीं आंकना चाहिए. नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था और वर्ल्ड कप में उलटफेर किया था. पहले भी नीदरलैंड की टीम ने पाकिस्तान की जान एक बार बचाई है. पाकिस्तान को साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने में नीदरलैंड का अहम योगदान था.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : रिजवान और शादाब खान के साथ बुरा बर्ताव करते हैं बाबर आजम, पूर्व कोच का बड़ा खुलासा
दरअसल, पाकिस्तान टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में तभी एंट्री होती जब नीदरलैंड की टीम साउथ अफ्रीका को हार देती और ठीक ऐसा ही हुआ. नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराया और पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को हरा सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. आज भी पूरा पाकिस्तान यही दुआ कर रहा होगा कि नीदरलैंड किसी तरह यह मैच जीत जाए. ताकि उन्हें वर्ल्ड कप में वापसी करने का मौक मिल जाए.
पाकिस्तान के वर्ल्ड कप में बचे हुए मैच
पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में अपने पांच लीग मैच खेल चुकी है. जिसमें से सिर्फ दो में जीत मिली है. वहीं 3 में हार का सामना करना पड़ा है. अब पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में चार मैच साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. जहां बांग्लादेश के अलावा कोई भी टीम को हराना उनके लिए आसान नहीं होगा. खास कर के साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम काफी शानदार फॉर्म में हैं और ये टीमें सेमीफाइनल में जाने के लिए प्रबल दवेदार मानी जा रही हैं.