World Cup 2023: आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा और उसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. उम्मीद करते हैं पिछले वर्ल्ड कप की तरह यह टूर्नामेंट भी धमाकेदार रहेगा. इस बार आईसीसी ने शेड्यूल जारी करने में थोड़ी देरी की. उसके पीछे पाकिस्तान की टीम बताई जा रही है. नहीं तो साल 2019 और 2015 का टूर्नामेंट का शेड्यूल 1 साल पहले ही जारी कर दिया था. आज आपको बताते हैं कि इस विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का कार्यक्रम क्या रहने वाला है. पहला और आखिरी मुकाबला कब खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : UP फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होगा वर्ल्ड कप, ये है इसकी बड़ी वजह
इस दिन शुरु होगा भारतीय टीम का अभियान
भारतीय क्रिकेट का अभियान 8 अक्टूबर विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में को ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरु होगा. मुकाबला चेन्नई के मैदान पर होगा. इसके बाद 11 अक्टूबर, 15 अक्टूबर, 19 अक्टूबर, 22 अक्टूबर, 29 अक्टूबर, 2 अक्टूबर, 5 अक्टूबर, 11 अक्टूबर को भारत मुकाबले खेलेगी. उम्मीद करते हैं टीम इंडिया (Team India) शानदार जीत के साथ अपने मुकाबले जीते.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : UP फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होगा वर्ल्ड कप, ये है इसकी बड़ी वजह
15 अक्टूबर को होगा महामुकाबला
15 अक्टूबर विश्व कप 2023 (World Cup 2023) को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है. फैंस की नजर इस मुकाबले पर जमी हुईं हैं. एक यही मौका है जब दोनों टीमें आपस में मुकाबले खेलती हैं. आईसीसी टूर्नामेंट के अलावा कोई और सीरीज दोनों देश नहीं खेलते हैं. ऐसा नहीं है कि भारत और पाकिस्तान के फैंस ही इस मुकाबले के लिए तैयार रहते हैं. बल्कि इस मैच पर विदेशों के लोग भी अपनी नजर जमाए रखते हैं.