इंग्लैंड से जीतकर AFG ने प्वॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग, जानें किस नंबर भारत-पाकिस्तान

ENG vs AFG : अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर नया इतिहास लिखा. इस जीत के साथ ही टीम को 2 अंक मिले और अंक तालिका में उसने छलांग लगाई...

ENG vs AFG : अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर नया इतिहास लिखा. इस जीत के साथ ही टीम को 2 अंक मिले और अंक तालिका में उसने छलांग लगाई...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
world cup 2023 updated points table afghanistan 6th place

world cup 2023 updated points table afghanistan 6th place( Photo Credit : Social Media)

ENG vs AFG : वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मैच अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया. मैच शुरू होने से पहले तक इंग्लैंड ही जीत की फेवरेट थी, लेकिन मैच के खत्म होने तक सब बदल गया और अफगानिस्तान ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली. इस मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर एक बड़ा उलटफेर किया. इसका रिवॉर्ड मिला और अंक तालिका में उनकी स्थिति पहले से बेहतर हो गई है. आइए आपको बताते हैं प्वॉइंट्स टेबल में क्या-क्या बदलाव आए...

6वें नंबर पर पहुंची Afghanistan Team

Advertisment

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड को हराकर अफगानिस्तान ने उलटफेर करने के साथ ही इस इवेंट में अपनी जीत का खाता भी खोल लिया है. अफगानिस्तान ने 2 अंक हासिल किए, जिससे उसने अब उन टीमों से अपना नाम अलग कर लिया है, जिन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में जीत का खाता भी नहीं खोला है. इसी के साथ अफगानिस्तान अंक तालिका में 6वें नंबर पर पहुंच गई है. टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से 1 में जीत हासिल की है और 2 में हार का सामना किया है. वहीं नंबर-1 पर मौजूद है टीम इंडिया, दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड, तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका और चौथे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में मैच देखते कैप्चर हुए विराट-सुनील नरेन के हमशक्ल, आंखों पर नहीं होगा यकीन

आखिरी में है ऑस्ट्रेलिया

5 बार की ऑस्ट्रेलियन टीम वर्ल्ड कप 2023 में अब तक जीत का खाता भी नहीं खोल पाई है. जी हां, टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही हार का सामना किया है. इसका नतीजा ऐसा है की अक्सर टॉप-4 में रहने वाली ये टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी यानि 10वें पायदान पर है. इसके अलावा श्रीलंका और नीदरलैंड की टीमें भी अभी तक जीत का खाता नहीं खोल पाई हैं.

Source : Sports Desk

Points Table points table news updated points table afghanistan points table eng vs afg result T20 World Cup 2023 news sports news in hindi World Cup 2023
Advertisment