World Cup 2023 Updated Points Table : वर्ल्ड कप 2023 का 8वां मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत अपने नाम की. इस जीत के साथ ही बाबर आजम एंड कंपनी वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में पहुंच गई है. तो आइए आपको बताते हैं बाकी टीमों का क्या हाल है...
टॉप-2 में पाकिस्तान
श्रीलंका के साथ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ ही पाकिस्तानी टीम ने 2 अंक हासिल किए और वो वर्ल्ड कप 2023 के प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई. अब तक पाक ने 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, नंबर-1 पर न्यूजीलैंड है. इस टीम ने भी 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैच जीते हैं.
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप में पहली बार 4 बल्लेबाजों ने लगाए शतक, इतिहास में दर्ज हुआ PAKvsSL मैच
चौथे नंबर पर है टीम इंडिया
इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 137 रनों से बड़ी जीत हासिल की. इसी के साथ ही इंग्लैंड ने अपनी जीत का खाता भी खोल लिया है. इधर इंग्लैंड ने मैच जीता और टीम इंडिया को प्वॉइंट्स टेबल में फायदा हुआ. जी हां, इंग्लिश टीम 2 अंकों के साथ 5वें नंबर पर आ पहुंची, तो वहीं टीम इंडिया 5वें नंबर से खिसककर टॉप-4 में पहुंच गई. वहीं बॉटम-4 टीमों की बात करें, तो 7वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, 8वें पर श्रीलंका, 9वें पर अफगानिस्तान और 10वें नंबर पर नीदरलैंड की टीम है. हालांकि, World Cup 2023 का सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे टूर्नामेंट की अंक तालिका में बदलाव आएगा और टीमों की पोजीशन चेंज होगी.
Source : Sports Desk