SA vs BAN Updates Points Table : वर्ल्ड कप 2023 ने लगभग अपना आधा सफर तय कर लिया है. टूर्नामेंट का 23वां मैच मंगलवार को मुंबई में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया. जहां, एडेन मार्करम की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम ने 149 रन की एक बड़ी जीत अपने नाम की. इस जीत के साथ ही टीम ने 2 अंक हासिल किए और अंक तालिका में न्यूजीलैंड को पछाड़कर टॉप-2 में जगह बना ली है. तो आइए आपको बताते हैं इस मैच के बाद प्वॉइंट्स टेबल का हाल कैसा है...
दूसरे नंबर पर पहुंचा साउथ अफ्रीका
मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में एक बार फिर साउथ अफ्रीका की टीम ने कमाल का खेल दिखाया और 149 रनों से बांग्लादेश को हरा दिया. इस बड़ी जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम को 2 अंक मिले हैं, जिसकी बदौलत उसने न्यूजीलैंड की टीम को पीछे छोड़कर टॉप-2 में जगह बना ली है. साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड दोनों के पास ही 8-8 अंक हैं, लेकिन अफ्रीका का नेट रन रेट बेहतर है, जिसकी बदौलत वह दूसरे स्थान पर है. वहीं, टॉप पर है टीम इंडिया... जिसने अब तक खेले गए सभी 5 मैच जीते हैं और 10 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर राज कर रही है.
ये भी पढ़ें : World Cup 2023 : पाकिस्तान ही नहीं, सेमीफाइनल की रेस से बाहर ही हैं अब ये 4 टीमें !
10वें नंबर पर पहुंची बांग्लादेश
वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश की टीम लगातार हार रही है. टूर्नामेंट के पहले मैच में उसे जीत मिली थी, लेकिन उसके बाद से वह लगातार 4 मैच हार चुकी है. ऐसे में अब इस टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन लग रहा है. वानखेड़े स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के हाथों मिली हार के बाद बांग्लादेश की टीम अंक तालिका में 10वें नंबर पर सरक गई है. बाकी टीमों के बारे में बात करें, तो नंबर-4 पर ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान 5वें, अफगानिस्तान 6वें, नीदरलैंड 7वें, श्रीलंका 8वें और इंग्लैंड की टीम 9वें नंबर पर है.
Source : Sports Desk