सेमीफाइनल में भारत और अफ्रीका, पाक सहित 4 टीमों के पास अभी भी मौका

World Cup 2023 Points Table : भारत की जीत के बाद कैसा है अब प्वॉइंट्स टेबल का हाल? आइए आपको बताते हैं किन टीमों के पास अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है...

World Cup 2023 Points Table : भारत की जीत के बाद कैसा है अब प्वॉइंट्स टेबल का हाल? आइए आपको बताते हैं किन टीमों के पास अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
world cup 2023 updated points table

6 world cup 2023 updated points table( Photo Credit : Social Media)

World Cup 2023 Points Table : वर्ल्ड कप 2023 के 37वें मैच में ईडेन गार्डेन्स स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 327 रनों का टारगेट सेट किया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम 83 पर ही ढ़ेर हो गई और भारत ने एक बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में नंबर-1 पर अपनी जगह पक्की कर ली है. तो आइए आपको बताते हैं प्वॉइंट्स टेबल का ताजा हाल क्या है...

भारत-साउथ अफ्रीका ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

Advertisment

वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 37 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसके बाद आलम ये है कि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. जहां, सभी मैच जीतकर 16 अंकों के साथ भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है. वहीं, दूसरे नंबर पर 12 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका है. ऐसे में अब ये कहना गलत नहीं होगा की भारतीय टीम पहला सेमीफाइनल खेलने के लिए तैयार है. 

ये भी पढ़ें : Virat Kohli : विराट कोहली ने बर्थडे पर फैंस को ही दिया नायाब तौहफा, जड़ा 49वां शतक

2 स्थान के लिए 4 टीमें दावेदार

भारत और साुथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. मगर, अभी 2 टीमों के लिए टॉप-4 में जगह बची हुई है. ऐसे में अब सेमीफाइनल की रेस में 4 टीमें हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के पास मौका है. ऑस्ट्रेलिया के पास अभी 2 मुकाबले बचे हैं और वो यदि एक मैच भी जीत लेती है, तो वह आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. मगर, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के पास एक-एक मैच बचे हैं और दोनों ही टीमों के 8-8 अंक हैं. ऐसे में जो टीम जीतेगी उसके आगे बढ़ने के चांसेस अधिक हो जाएंगे.

मगर, इन 3 टीमों के अलावा अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पास भी अभी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है. अफगान टीम ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 जीते हैं और 8 अंकों के साथ वो भी दावेदारी पेश कर रही है. हालांकि, इस टीम का नेट रन रेट उसके लिए खतरा बन सकता है, क्योंकि इन सबमें से सबसे खराब रन रेट (-0.330) अफगानिस्तान का ही है.

ये भी पढ़ें : ‘49 से 50 तक जाने में…’ कोहली के 49वें शतक पर सचिन ने कही दिलचस्प बात

Source : Sports Desk

World Cup 2023 updated Points Table updated points table World Cup 2023 Points Table World Cup 2023 south africa qualify in semifinals ind-vs-sa
Advertisment