Team India, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में अब तक टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा की अगुवाई में इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अबतक एक भी मैच नहीं गंवाया है. भारत ने अपने सभी मैचों में एकतरफा जीत हासिल की है. लीग स्टेज में भारत 8 मैच जीतकर टॉप पर है और अब इसी पर रहते हुए फिनिश करेगी. हालांकि, एक रिकॉर्ड ऐसा है जिसे देख भारतीय फैंस दुखी हो सकते हैं. दरअसल ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहना भारत के लिए बहुत ही अनलकी साबित हुआ है.
भारत ने इस वर्ल्ड कप में अपना दबदबा कायम रखा है. अब तक ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड से लेकर साउथ अफ्रीका तक टीम इंडिया को हरा नहीं पाई है. अब टीम इंडिया का आखिरी लीग मुकाबला नीदरलैंड्स से है. जिसे वह आसानी से हरा सकती है. ऐसे में नॉकआउट स्टेज से पहले भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर ही रहेगी.
2015 में टॉप पर रही थी टीम इंडिया, सेमीफाइनल हारी
वर्ल्ड कप 2015 में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरी टीम इंडिया ग्रुप-B में लीग स्टेज में टॉप पर रही थी. एमएस धोनी की अगुवाई में भारत ने लीग स्टेज के अपने सभी 6 मैचों में जीत दर्ज की थी. इसके बाद सेमीफाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 95 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड भी अपने ग्रुप में टॉप पर रही थी, लेकिन वह भी खिताब जीतने से चूक गई थी.
यह भी पढ़ें: IND vs SA : रोहित शर्मा को इस अंदाज में दिया गया बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड, देखकर हंसी नहीं रुकेगी, Video
2019 में भी पहले स्थान पर रही, सेमीफाइनल हारी
2015 के बाद वर्ल्ड कप 2023 में भी भारत लीग स्टेज में टॉप पर रहा था. वर्ल्ड कप 2019 भी राउंड रॉबिन फॉर्मेट में ही खेला गया था. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया सिर्फ वर्ल्ड कप 2019 में सिर्फ एक मैच हारी थी. 9 मैचों में 8 जीत के साथ भारत प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहा था. हालांकि, इसके बाद सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
2023 में भी टॉप पर है इंडिया, इसबार सपना होगा पूरा?
वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम इंडिया लीग स्टेज में टॉप पर ही रहने वाली है. ऐसे में पिछले आंकड़ों को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि एक बार फिर भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा रह जाएगा. खैर, ये आंकड़े बदलने की ताकत इस वक्त टीम इंडिया में है. टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों धमाल मचा रहे हैं. उनके सामने कोई टीम टिक नहीं पा रही है. ऐसे में भारत इस बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा कर सकता है.