World Cup Cricket 2019 : आंकड़ों में जानें भारत और दक्षिण अफ्रीका में से कौन सी टीम कितनी मजबूत

भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन का फॉर्म में न होना है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
World Cup Cricket 2019 : आंकड़ों में जानें भारत और दक्षिण अफ्रीका में से कौन सी टीम कितनी मजबूत

आंकड़ों में भारत दक्षिण अफ्रीका से मजबूत (फाइल फोटो)

Advertisment

वर्ल्‍ड कप की रणभूमि में आज बुधवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भिड़ने वाली हैं. भारत का वर्ल्‍ड कप में यह पहला मुकाबला है तो दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने पहले दोनों मैच हारकर फिर से न चाहते हुए भी चोकर्स कहला रही है. भारत इस समय विश्‍व की सबसे मजबूत क्रिकेट टीम मानी जा रही है तो दक्षिण अफ्रीकी टीम को भी कमतर नहीं आंका जा सकता. हालांकि उसके शानदार बल्‍लेबाज एबी डिबिलियर्स टीम में नहीं हैं और तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन भी विश्‍व कप से बाहर हो चुके हैं. लिहाजा इस मैच में भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है. भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन का फॉर्म में न होना है.

आइए, आंकड़ों में जानते हैं कौन सी टीम है कितनी मजबूत

  • पिछले 18 आईसीसी टूर्नामेंट के मुकाबलों में से भारतीय टीम ने 15 वनडे मैचों में जीत हासिल की है.
  • इस दौरान भारतीय टीम की जीत का औसत 83.33 फीसद रहा है.
  • 9 शतक और 23 अर्द्धशतक इस दौरान भारतीय बल्‍लेबाजों ने लगाए हैं.
  • 38.12 की बल्‍लेबाजी औसत रही है दक्षिण अफ्रीकी टीम की.
  • 6 शतक और 20 अर्द्धशतक इस दौरान लगाए हैं दक्षिण अफ्रीका के बल्‍लेबाजों ने.
  • पिछले 3 आईसीसी टूर्नामेंटों में शिखर धवन ने 1113 रन बनाए हैं.
  • इस दौरान 811 रन 18 पारियों में रोहित शर्मा ने 50.68 की औसत से बनाए हैं.
  • विराट कोहली ने इसी दौरान 739 रन बनाए हैं पिछले 3 आईसीसी टूर्नामेंट में. उनका औसत 67.18 का रहा है.
  • भारतीय गेंदबाजों ने पिछले 3 आईसीसी टूर्नामेंटों में 138 विकेट लिए हैं.

विराट कोहली की दमदार कप्‍तानी

  • बतौर कप्‍तान विराट कोहली 50 मैच जीतने से सिर्फ एक मैच पीछे हैं. दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद बतौर कप्‍तान वे 50 मैच जीतने वाले वाले भारतीय कप्‍तान हो जाएंगे. महेंद्र सिंह धोनी सहित 3 भारतीय कप्‍तान यह उपलब्‍धि हासिल कर चुके हैं.
  • कुल 68 वनडे मैचों में विराट कोहली ने की है अब तक कप्‍तानी
  • 17 मुकाबले हारे, एक मैच टाई तो एक बेनतीजा रहा

विश्‍व कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका

  • विश्‍व कप में 4 मुकाबलों में से दक्षिण अफ्रीका ने 3 तो भारत ने एक मैच जीता है.
  • 2015 के विश्‍व कप में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 130 रन से हराया था.
  • 2015 के विश्‍व कप में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी शिखर धवन ने खेली थी और 137 रन बनाए थे.
  • भारत ने 2015 के विश्‍व कप में 307 रन बनाए थे मेलबर्न में.
  • 1999 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 253 रन के रूप में सबसे न्‍यूनतम स्‍कोर बनाया था.

विराट कोहली करेंगे सचिन और गांगुली की बराबरी

  • 11000 रन के आंकड़ों से केवल 157 रन पीछे हैं भारतीय कप्‍तान विराट कोहली, अब तक सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के ही नाम है यह रिकॉर्ड
  • 41 शतक और 49 अर्द्धशतक है भारतीय कप्‍तान विराट कोहली के नाम एकदिवसीय मैचों में.
india-vs-south-africa ind-vs-sa live-cricket-score Live cricket match ind vs sa live match ICC Cricket World Cup 2019 cwc 2019 ind vs sa live scorecard cwc ind vs sa ind playing xi updates sa playing xi updates watch streaming online The Rose
Advertisment
Advertisment
Advertisment