Advertisment

World Cup, IND vs SA Live: बॉल-दर-बॉल पढ़ें IND Vs SA का हाल

साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही. उसके स्‍टार बल्‍लेबाज हाशिम अमला अपना विकेट गंवा दिए. जानें अब तक के मैच का हाल..

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
World Cup, IND vs SA Live: बॉल-दर-बॉल पढ़ें IND Vs SA का हाल

पहली ही गेंद पर चहल ने डसन को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया. ( ICC Twitter)

Advertisment

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का 8वां मैच आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच साउथैम्पटन के हैम्पशायर बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने आज भारत के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया. साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही. उसके स्‍टार बल्‍लेबाज हाशिम अमला अपना विकेट गंवा दिए. 

41-50 ओवर का हालः बुमराह ने कसा और भुवी ने लपका

50वां ओवरः पारी के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर भुवनेश्‍वर कुमार ने साउथ अफ्रीका को आठवां झटका दिया. दूसरी ही गेंद पर संकट मोचक मोरिस को पवेलियन की राह दिखाई. भुवनेश्‍वर कुमार को यह पहला विकेट मोरिस के रूप में मिला. इसी ओवर में भुवी ने एक और विकेट झटका. 9वें विकेट के रूप में ताहिर पवेलियन लौटे. रबाडा नाबाद 31* (35) रहे. साउथ अफ्रीका ने इंडिया को जीत के लिए 228 रन का लक्ष्य दिया है.

49वां ओवरः बुमराह के इस ओवर में कुल 6 रन बने. यह बुमराह का आखिरी ओवर था. बुमराह ने अपने 10 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट झटके. इस ओवर तक साउथ अफ्रीका का स्‍कोर रहा 224/7 सी मोरिस 42 (32) और रबाडा 28 (33) रन बनाकर क्रीज पर थे.


48वां ओवरः भुवनेश्‍वर कुमार के इस ओवर में कुल 9 रन बने. इस ओवर तक साउथ अफ्रीका का स्‍कोर रहा 218/7 सी मोरिस 41 (30) और रबाडा 23 (29) रन बनाकर क्रीज पर थे.

47वां ओवरः दक्षिण अफ्रीका के लिए संकट मोचक बने मोरिस ने बुमराह के इस ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़ा. इस ओवर में बुमराह ने कुल 9 रन दे दिए. इस ओवर तक साउथ अफ्रीका का स्‍कोर रहा 209/7 सी मोरिस 38 (28) और रबाडा 17(25) रन बनाकर क्रीज पर थे.

46वां ओवरः भुवनेश कुमार के इस ओवर में 2 वाइड गेंदें पड़ीं. इस ओवर में कुल 8 रन दिए. इस ओवर तक साउथ अफ्रीका का स्‍कोर रहा 200/7 सी मोरिस 33 (26) और रबाडा 13(21) रन बनाकर क्रीज पर थे.

41-45 ओवर का हालः सबसे सफल रहे चहल

45वां ओवरः डेथ ओवरों के सरदार बुमराह ने एक बार फिर गेंद पकड़ी और इस ओवर में केवल 2 रन ही दिए. इस ओवर तक स्‍कोर रहा 192/7 सी मोरिस 29 (22) और रबाडा 12(19) रन बनाकर क्रीज पर थे.

44वां ओवरः अपना आखिरी ओवर लेकर आए चहल के पहली 3 गेंदों पर कोई रन नहीं बना. चौथी गेंद पर मोरिस ने जोरदार छक्‍का मारा. इस ओवर में कुल 8 रन खर्च किए. चहल ने 10 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इस ओवर तक स्‍कोर रहा 190/7 सी मोरिस 28 (21) और रबाडा 12(14) रन बनाकर क्रीज पर थे.

43वां ओवरः एक बार फिर कप्‍तान विराट कोहली ने बॉलिंग में परिवर्तन करते हुए गेंद हार्दिक पांड्या को सौंपी. अपना छठा ओवर लेकर आए पांड्या ने इस ओवर में कुल 9 रन दे दिए स्‍कोर रहा 182/7 सी मोरिस 21 (16) और रबाडा 11(13) रन बनाकर क्रीज पर थे.

42वां ओवरः अपने पिछले ओवर में विकेट चटकाने वाले यजुवेंद्र चहल की इस ओवर की पहली ही गेंद पर सी मोरिस ने शानदार छक्‍का जड़ दिया. इस ओवर में चहल ने कुल 9 रन दे दिए. स्‍कोर रहा 173/7 सी मोरिस 19(13) और रबाडा 4(10) रन बनाकर क्रीज पर थे.

41वां ओवरः मैच का 41वां ओवर लेकर आए केदार जाधव ने रन देने में काफी कंजूसी की. इस ओवर में जाधव ने केवल 3 रन दिए. स्‍कोर रहा 164/7 सी मोरिस 11(10) और रबाडा 3(7) रन बनाकर क्रीज पर थे.

चहल का कहर जारी

40वां ओवरः मैच का 40वां ओवर लेकर आए चहल. आते ही चहल ने अपनी चौथी गेंद पर फेलुक्‍चायो को धोनी के हाथों स्‍टंप कराकर पवेलियन की राह दिखाई. इस ओवर में चहल ने कुल चार रन दिए और एक विकेट चटकाया. स्‍कोर रहा 161/7 सी मोरिस 11(10) और रबाडा 1(1) रन बनाकर क्रीज पर थे.

39वां ओवरः इस ओवर में मैच का पहल छक्‍का लगा. केदार जाधव की फुल लेंथ बाल पर फेलुक्‍चायो शानदार छक्‍का लगाया. इस ओवर में जाधव ने कुल 11 रन दिए. स्‍कोर रहा 157/6 सी मोरिस 8(7) और फेलुक्‍चायो 34(59) रन बनाकर क्रीज पर थे.

38वां ओवरः चहल ने अपने इस ओवर में कुल 8 गेंदें फेंकी. 2 वाइड समेत चहल ने इस ओवर में कुल 6 रन दिए. स्‍कोर रहा 146/6 सी मोरिस 5(4) और फेलुक्‍चायो 26(56) रन बनाकर क्रीज पर थे.

37वां ओवरः केदार जाधव के इस ओवर में केवल 2 रन बने और स्‍कोर रहा 140/6 सी मोरिस 4(2) और फेलुक्‍चायो 23(52) रन बनाकर क्रीज पर थे.

36वां ओवरः एक बार फिर चहल ने अपनी फिरकी पर साउथ अफ्रीका के बल्‍लेबाजों को नाचने पर मजबूर कर दिया. इस ओवर की तीसरी गेंद पर मिलर को काट एंड बोल्‍ड कर साउथ अफ्रीका को छठा झटका दिया. अब तक चहल 3 विकेट ले चुके हैं. इस ओवर में चहल ने 4 रन देकर 1 विकेट लिए. स्‍कोर रहा 138/6 सी मोरिस 3(1) और फेलुक्‍चायो 22(47) रन बनाकर क्रीज पर थे.

30-35 ओवर का हालः कसी हुई गेंदबाजी

35वां ओवरः भुवी ने इस ओवर में केवल 2 रन दिए. स्‍कोर रहा 134/5 डेविड मिलर 31(39) और फेलुक्‍चायो 21(43) रन बनाकर क्रीज पर थे.

34 वां ओवर: केदार जाधव के इस ओवर में 5 रन बने. स्‍कोर रहा 132/5 डेविड मिलर 30(37) और फेलुक्‍चायो 20(39) रन बनाकर क्रीज पर थे.

33 वां ओवर: कप्‍तान विराट कोहली ने इस ओवर के लिए गेंद भुवनेश्‍वर कुमार को थमाई. भुवी ने इस ओवर में केवल 3 रन दिए. स्‍कोर रहा 127/5 डेविड मिलर 29(35) और फेलुक्‍चायो 16(35) रन बनाकर क्रीज पर थे.

32 वां ओवर: केदार जाधव के इस ओवर में कुल 1 रन बने. स्‍कोर रहा 124/5 डेविड मिलर 27(32) और फेलुक्‍चायो 15(32) रन बनाकर क्रीज पर थे.

31 वां ओवर: जसप्रीत बुमराह का यह ओवर मेडन रहा. फेलुक्‍चायो इस ओवर में एक भी रन नहीं बना सके. स्‍कोर रहा 123/5 डेविड मिलर 26(29) और फेलुक्‍चायो 15(29) रन बनाकर क्रीज पर थे.

26-30 ओवर का हालः 20 रन बने और कोई विकेट नहीं

30 वां ओवर: पारी का 30 वां ओवर लेकर आए केदार जाधव की पहली गेंद पर फेलुक्‍चायो ने एक रन लिया. तीसरी गेंद पर मिलर ने 2 रन बनाए. चौथी गेंद पर भी मिलर ने एक रन बनाकर स्‍ट्राइक फेलुक्‍चायो को दिया. स्‍कोर रहा 123/5 डेविड मिलर 26(29) और फेलुक्‍चायो 15(23) रन बनाकर क्रीज पर थे.

29 वां ओवर: विराट कोहली ने एक बार फिर गेंदबाजी में परिवर्तन करते हुए जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई. पहले स्‍पेल में 2 विकेट चटका चुके बुमराह इस ओवर में एक चौके समेत कुल 6 रन दिए. स्‍कोर रहा 118/5 डेविड मिलर 23(26) और फेलुक्‍याचायो 13(20) रन बनाकर क्रीज पर थे.

28 वां ओवर: यह ओवर लेकर आए केदार जाधव. जाधव ने दोनों बल्‍लेबाजों को बांधे रखा. केवल 5 रन दिए. स्‍कोर रहा 112/5 डेविड मिलर 18(23) और फेलुक्‍याचायो 12(17) रन बनाकर क्रीज पर थे.

27 वां ओवर: इस ओवर में भी केवल 2 रन ही टीम इंडिया ने खर्च किए. कुलदीप यादव के इस ओवर में दूसरी और तीसरी गेंद पर एक-एक सिंगल बने. स्‍कोर रहा 107/5 डेविड मिलर 16(20) और फेलुक्‍याचायो 9(14) रन बनाकर क्रीज पर थे.

26 वां ओवर: चहल के इस ओवर में केवल 2 रन बने. स्‍कोर रहा 105/5 डेविड मिलर 15(19) और फेलुक्‍याचायो 8(9) रन बनाकर क्रीज पर थे.

आधी टीम पवेलियन

25 वां ओवर: केदार जाधव के इस ओवर की पहली गेंद पर मिलर ने एक रन लिए और स्‍कोर पहुंचाया 99/5. इसके बाद फेलुक्‍याचायो ने 1 रन लेकर स्‍कोर 100 रन पर ले गए. इस ओवर में कुल 5 रन बने और स्‍कोर रहा 103/5 डेविड मिलर 14(17) और फेलुक्‍याचायो 7(6) रन बनाकर क्रीज पर थे.

24 वां ओवर: चहल के इस ओवर में पहली 3 गेंदों पर 3 रन बने. चौथी गेंद पर फेलुक्‍याचायो ने शानदार चौका लगाया. इस ओवर में कुल 9 रन बने और स्‍कोर रहा 98/5 डेविड मिलर 11(13) और फेलुक्‍याचायो 5(3) रन बनाकर क्रीज पर थे.

23 वां ओवर: केदार जाधव के इस ओवर की पहली गेंद पर मिलर ने एक रन लिए. आखिरी गेंद पर LBW की जोरदार अपील पर अंपायर ने डुमिनी को आउट करार दिया लेकिन डुमिनी ने इस पर रिव्‍यू लिया. फैसला भारत के पक्ष में आया और डुमिनी 3 रन बनाकर चलते बने. स्‍कोर रहा 89/5 डेविड मिलर 7(10) रन बनाकर क्रीज पर थे.

22 वां ओवर: इस ओवर में चहल ने कुल 3 रन दिए. स्‍कोर रहा 88/4 डेविड मिलर 6(9) और जेपी डुमिनी 3(6) रन बनाकर क्रीज पर थे.

21 वां ओवर: इस ओवर में केदार जाधव ने कुल 5 रन दिए. स्‍कोर रहा 85/4 डेविड मिलर 4(6) और जेपी डुमिनी 2(3) रन बनाकर क्रीज पर थे.

चहल का कहर

20 वां ओवर: अपनी पहली ही गेंद पर चहल ने डसन को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया. ऑफ स्‍टंप के बाहर पिच हुई इस गेंद को डसन रिवर्स स्‍वीप करना चाहते थे लेकिन वह इनका मीडिल स्‍टंप ले उड़ी. डसन केवल 22 रन ही बना सके. डसन की जगह आए डेविड मिलर ने एक रन से खाता खोला. चहल ने आखिरी गेंद पर डुप्‍लेसिस को बोल्‍ड कर साउथ अफ्रीका को परेशानी में डाल दिया.

19 वां ओवर: मैच का 19वां और हार्दिक पांड्या अपना 5वां ओवर लेकर आए. पहली और दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना जबकि तीसरी गेंद पर केवल एक रन डसन ने बनाए. चौथी गेंद डॉट और पांचवी व आखिरी गेंद पर एक-एक रन बने. स्‍कोर रहा 78/2 डुप्‍लेसिस 38(52) और डसन 22(36) रन बनाकर क्रीज पर थे.

18 वां ओवर: कुलदीप यादव की जगह कप्‍तान विराट कोहली ने यजुवेंद्र चहल को गेंद सौंपी. चहल की पहली ही गेंद पर डुप्‍लेसिस ने 3 रन लिए. इसके बाद केवल एक रन और दिए. स्‍कोर रहा 75/2 डुप्‍लेसिस 37(50) और डसन 20(32) रन बनाकर क्रीज पर थे.

17 वां ओवर: इस ओवर में हार्दिक पांड्या 6 रन दिए. स्‍कोर रहा 71/2 डुप्‍लेसिस 34(49) और डसन 19(27) रन बनाकर क्रीज पर थे.

16 वां ओवर: केदार जाधव के इस ओवर में कुल 9 रन बने. ओवर की चौथी गेंद पर डुप्‍लेसिस ने शानदार चौका मारा. स्‍कोर रहा 65/2 डुप्‍लेसिस 33(47) और डसन 15(23) रन बनाकर क्रीज पर थे.

Two in an over for Chahal, including the big wicket of #FafDuPlessis! South Africa in trouble at 80/4.

FOLLOW #SAvIND LIVE 🔽 https://t.co/BRFVfISGgy pic.twitter.com/3466vsyFjz

— ICC (@ICC) June 5, 2019

15 वां ओवर: हार्दिक पांड्या के इस ओवर की पहली गेंद पर 2 रन बने. तीसरी गेंद पर बाहरी किनारा लगा और गेंद सीमा रेखा के बाहर. भारत की ओर से अब तक का यह सबसे महंगा ओवर रहा. इसमें कुल 8 रन बने. स्‍कोर रहा 56/2 डुप्‍लेसिस 26(43) और डसन 13( 21) रन बनाकर क्रीज पर थे. 

14 वां ओवर: कुलदीप यादव की गेंदें खेलने में डुप्‍लेसिस को काफी दिक्‍कत हुई. इस ओवर में केवल एक चौके के साथ 5 रन बने. स्‍कोर रहा 48/2 डुप्‍लेसिस 19(39) और डसन 12( 19) रन बनाकर क्रीज पर थे. 

13 वां ओवर: हार्दिक पांड्या ने पहली गेंद डॉट फेंकी इसके बाद दूसरी गेंद पर डुप्‍लेसिस ने 2 रन बनाए. लेग ग्‍लांस करने के चक्‍कर में चौथी गेंद पर डप्‍लेसिस चोटिल हो गए. हालांकि साउथ अफ्रीका के लिए यह चिंता की बात नहीं रही. इस ओवर में केवल 3 रन बने और स्‍कोर रहा 43/2 डुप्‍लेसिस 18(34) और डसन 8( 18) रन बनाकर क्रीज पर थे.
12 वां ओवर: यह ओवर केदार जाधव लेकर आए. पहली 3 गेंदों पर 3 रन बने और आखिरी 3 गेंदें डॉट रही. स्‍कोर 40/2. डुप्‍लेसिस 15 और डसन 8 रन बनाकर क्रीज पर थे.

11 वां ओवर: इस ओवर में कप्‍तान विराट कोहली ने बालिंग में चेंज करते हुए हार्दिक पांड्या को गेंद थमाई. दूसरी गेंद पर डुप्‍लेसिस ने एक रन लेकर स्‍ट्राइक डसन को दी. इस ओवर में केवल 3 रन बने. स्‍कोर 37/2. डुप्‍लेसिस 13 और डसन 7 रन बनाकर क्रीज पर थे.

10 वां ओवर: जसप्रीत बुमराह की कसी हुई गेंदबाजी. डसन को बुमराह ने बांधे रखा. 3 डॉट गेंद खेलने के बाद चौथी गेंद पर डसन 2 रन लेने में सफल रहे. इस ओवर में केवल 2 रन बने. स्‍कोर 34/2. डुप्‍लेसिस 11 और डसन 6 रन बनाकर क्रीज पर थे.

9वां ओवरः टीम इंडिया की ओर से भुवी ने पांचवें ओवर में काफी कसी हुई गेंदबाजी की. पहली गेंद पर डसन ने एक रन लेकर स्‍ट्राइक फाफ उुप्‍लेसिस को स्‍ट्राइक दी और पिछले ओवर की तरह ही 5 गेंदों पर डुप्‍लेसिस कोई रन नहीं बना सके. इस ओवर में केवल एम रन बना और स्‍कोर 32/2. डुप्‍लेसिस 11 और डसन 4 रन बनाकर क्रीज पर थे.

8वां ओवरः आठवां ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने फाफ डुप्‍लेलिस को बांधे रखा. पहली गेंद पर डसन ने उक रन लेकर स्‍ट्राइक डुप्‍लेसिस को दी लेकिन डुप्‍लेसिस 5 गेंदों में कोई रन नहीं बना सके. आठ ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्‍कोर 32 रन पर 2 विकेट था. डुप्‍लेसिस 11 और डसन 3 रन बनाकर क्रीज पर थे.


7वें ओवर में भुवी ने कसी हुई गेंदबाजी की और शुरू के 5 बालों में कोई रन नहीं दिए. आखिरी गेंद पर डुप्‍लेसिस ने चौका मारा. इस तरह स्‍कोर 2 विकेट पर 30 रन हो गया.


छठे ओवर में क्विंटन डि कॉक आउट : क्विंटन डि कॉक को जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा कर साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका दे दिया. क्विंटन डि कॉक 10 रन पर आउट हुए. साउथ अफ्रीका का स्कोर 24/2. (जसप्रीत बुमराह 2 विकेट)


पांचवां ओवरः पांचवे ओवर में भारत ने 7 रन दिए और स्‍कोर 22 रन पर एक विकेट.

चौथा ओवरः चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह ने हाशिम अमला को दूसरी स्लिप में कैच कराया. रोहित शर्मा ने एक शानदार कैच पकड़ा और अमला को पवेलेियन का रास्‍ता दिखाया.

3 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 10/00 : भुवनेश्वर कुमार के दूसरे ओवर का शानदार स्वागत, हाशिम अमला ने पहली ही गेंद पर लगाया खूबसूरत कवर ड्राइव. साउथ अफ्रीका का स्कोर 10 रन पर 0 विकेट है. क्विंटन डि कॉक (4 रन) और हाशिम अमला (6 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
2 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 4/02 ओवर के बाद: साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 रन पर 0 विकेट है. क्विंटन डि कॉक (3 रन) और हाशिम अमला (1 रन) क्रीज पर हैं.

पहले ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 2/00: साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 रन पर 0 विकेट .भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर डाला. पहली ही गेंद पर खुला हाशिम अमला और दक्षिण अफ्रीका का खाता. अमला ने एक रन लेकर डि कॉक को स्ट्राइक दी . इस ओवर में भुवनेश्वर कुमार की धारदार गेंदबाजी की और पहले ओवर में दिए केवल 2 रन.


भारत की प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्रा चहल, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक, हाशिम अमला, फॉफ डूप्लेसी (कप्तान), वैन डर दसैं, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, फेहलुकवायो, क्रिस मौरिस, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, तबरैज शम्सी।

india-vs-south-africa ind-vs-sa live-cricket-score Live cricket match ind vs sa live match ICC Cricket World Cup 2019 cwc 2019 ind vs sa live scorecard cwc ind vs sa ind playing xi updates sa playing xi updates watch streaming online The Rose
Advertisment
Advertisment