World Cup Winner List : वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर भारतीय टीम ने 12 साल बाद फाइनल में एंट्री कर ली है. रोहित एंड कंपनी के पास ये ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है. भारत के बल्लेबाज ही नहीं गेंदबाज भी शानदार फॉर्म में हैं, जो इस बार टीम इंडिया को चैंपियन बना सकते हैं. अब फाइनल मैच से पहले आइए आपको आज तक खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के विनर्स के बारे में बताते हैं. कब, किसने और कितनी बार ट्रॉफी उठाई है....
चौथी बार फाइनल खेलेगी टीम इंडिया
वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने फाइनल में जगह बना ली है. ये चौथा मौका है, जब टीम इंडिया फाइनल मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. इससे पहले साल 1983, 2003 और 2011 में भारतीय टीम ने ट्रॉफी उठाई. इसमें से 2 बार भारत ने ट्रॉफी जीती और एक बार फाइनल में हार देखी.
यहां देखें चैंपियन टीमों की पूरी लिस्ट
1-1975 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था. फाइनल में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराकर पहली ट्रॉफी जीती थी.
2- 1979 में दूसरा वनडे वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. जहां, बैक टू बैक दूसरी बार कैरेबियाई टीम ने ट्रॉफी उठाई थी.
3- 1983 में तीसरा वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम थी, कपिल देव की कप्तानी वाली टीम इंडिया. भारत ने फाइनल में 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को 43 रन से हराकर पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती थी.
4- 1987 में चौथा वनडे वर्ल्ड कप इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. जहां, कंगारू टीम ने 7 रन से जीत दर्ज करके पहली खिताबी जीत दर्ज की थी.
5- 1992 में 5वां वनडे वर्ल्ड कप पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जीता था. फाइनल मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 22 रन से हराया था.
6- 6वां वनडे वर्ल्ड कप श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 1996 में जीता था. फाइनल में लंका का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था, जहां 7 विकेट से जीतकर श्रीलंका ने ट्रॉफी उठाई थी.
7- 1999 में 7वां वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. फाइनल मैच में कंगारुओं ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर दूसरी बार ट्रॉफी उठाई थी.
8- 2003 में एक बार फिर वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम चैंपियन रही. फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने थी टीम इंडिया... मगर, भारत को 125 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी बार ट्रॉफी जीती.
9- 2007 में 9वां वनडे वर्ल्ड कप भी ऑस्ट्रेलिया ने जीता. लगातार तीसरा और कुल चौथी बार कंगारू टीम ने ट्रॉफी उठाई. इस बार फाइनल में श्रीलंका को 53 रन से मात दी.
10- साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने ट्रॉफी जीती थी. फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से हुआ था, जहां एमएस धोनी ने आइकोनिक छक्का लगाकर भारत को दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप में ट्रॉफी जिताई. इसके बाद से ही मेजबान टीम के ट्रॉफी जीतने का ट्रेंड सेट हो गया...
11- साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने अपना 5वां वनडे वर्ल्ड कप टाइटल जीता. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से हुआ, जहां कीवी टीम 7 विकेट से मात दी.
12- साल 2019 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच एक हाईवोल्टेज फाइनल हुआ. जिसमें हारे बिना ही न्यूजीलैंड की टीम ट्रॉफी जीतने से चूक गई. असल में, 2 बार सुपर ओवर के टाई होने के बाद ऑफिशियल्स ने बाउंड्री नियम के अनुसार, इंग्लैंड को चैंपियन घोषित किया था. इस तरह घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में खिताबी जीत दर्ज की.
Source : Sports Desk