Advertisment

Indian Cricket: अगर भरपूर मौका मिला होता तो ये दो क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट के महानतम सलामी बल्लेबाज बन सकते थे

Indian Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके इन दो खिलाड़ियों को अगर पर्याप्त मौके मिले होते तो वे भारतीय क्रिकेट में सचिन, गांगुली और रोहित शर्मा की तरह महानतम ओपनर हो सकते थे.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
If given ample opportunity, Gautam Gambhir and Shikhar Dhawan could have become the greatest opening batsmen of Indian cricket

Indian Cricket (Image- Social Media)

Indian Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना देश के हर क्रिकेटर का सपना होता है. बेहद चुनिंदा  क्रिकेटर्स को ही ये मौका मिल पाता है. कुछ ऐसे सौभाग्यशाली क्रिकेटर होते हैं जिन्हें लंबे समय तक क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है और वे सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और रोहित शर्मा की तरह महान बल्लेबाज बन जाते हैं लेकिन कम अवसर की वजह से कई खिलाड़ी प्रतिभा होने के बावजूद अपना वो नाम नहीं बना पाते जिसे वे डिजर्व करते हैं. ऐसे ही दो खिलाड़ियों का नाम हम आपको बताते हैं जिनका करियर समय से पहले ही समाप्त हो गया. 

Advertisment

गौतम गंभीर 

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच गौतम गंभीर अपने जमाने के एक बेहतरीन बल्लेबाज थे और भारत को टी 20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 में चैंपियन बनाने में उनकी अहम भूमिका रही थी. गंभीर तीनो ही फॉर्मेट के सक्षम बल्लेबाज थे लेकिन उनका करियर समय से पहले समाप्त हो गया. अगर वे 35-36 साल तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेले होते तो उनका आंकड़ा भी सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा जैसा होता और वे देश के महानतम सलामी बल्लेबाज होते. गंभीर ने 2018 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था जबकि अपना आखिरी मैच उन्होंने 2016 में खेला था जो टेस्ट था. आखिरी वनडे 2013 और आखिरी टी 20 उन्होंने 2012 में खेला था. 58 टेस्ट में गंभीर ने 9 शतक लगाते हुए 4154, 147 वनडे में 111 शतक लगाते हुए 5238 और 37 टी 20 में 7 अर्धशतक लगाते हुए 932 रन बनाए हैं. 

शिखर धवन

हाल ही में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले शिखर धवन भी एक ऐसे खिलाड़ी जिन्हें पिछले 5 साल में बेहद कम मौके मिले हैं जबकि वे आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे. आईसीसी और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने वाले धवन ने 34 टेस्ट में 7 शतक लगाते हुए 2315, 167 वनडे में 17 शतक लगाते हुए 6793 और 68 टी 20 में 11 अर्धशतक लगाते हुए 1759 रन बनाए. धवन  ने अपना आखिरी टेस्ट 2018, आखिरी वनडे 2022 और आखिरी टी 20, 2021 में खेला था. अगर धवन को पिछले 5 साल में पर्याप्त मौके मिले होते तो उनका बतौर ओपनर रिकॉर्ड सौरव गांगुली और रोहित शर्मा करी तरह होता.     

ये भी पढ़ें-   ENG vs SL: लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन ही श्रीलंका की शर्मनाक हार, 33 साल बाद इंग्लैंड के नाम हुई ये उपलब्धि

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: रोहित शर्मा जैसा बेहतरीन इंसान मैंने जिंदगी में नहीं देखा, टीम इंडिया के इस अहम सदस्य ने हिटमैन पर लुटाया प्यार

gautam gambhir shikhar-dhawan cricket news in hindi Indian Cricket team Indian Cricket
Advertisment
Advertisment