Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक 2024 के शुरुआती 6 दिन भारत के लिए साधारण रहे हैं. 6 दिन में भारतीय टीम सिर्फ 3 ब्रांज मेडल जीत पाई है. पीवी सिंधु, निखत जरीन, रोहन बपन्ना जैसे दिग्गज ओलंपिक से बाहर हो चुके हैं. भारत की गोल्ड की उम्मीद टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा पर टिकी है. इसी बीच एक युवा व्यवसायी ने नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर एक बड़ी घोषणा कर दी है.
एटलीज के सीईओ ने की बड़ी घोषणा
एटलीज वीजा के सीईओ मोहक नहाता ने एक बड़ी घोषणा की है. नहाता का कहना है कि अगर पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा गोल्ड जीत जाते हैं तो 1 दिन के लिए वे पूरे देश के लोगों को फ्री में दुनिया के किसी भी देश का वीजा मुहैया कराएंगे. मोहक ने ये घोषणा अपने लिंक्डइन हैंडल पर की है. उन्होंने निजी तौर पर वीजा भेजने की बात कही है. मोहक ने वीजा के बदले एक भी रुपया चार्ज न करने की बात कही है.
कब खेला जाना है नीरज का मुकाबला?
पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के इवेंट की शुरुआत 6 अगस्त को होगी. वहीं मेडल इवेंट 8 अगस्त को खेला जाना है. नीरज अभिनव बिंद्रा के बाद किसी देश के लिए व्यक्तिगत गोल्ड जीतने वाले दूसरे एथलीट हैं. टोक्यो ओलंपिक के बाद उनसे एक बार फिर गोल्ड की लगाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक 2024 में भयंकर बवाल, महिला बॉक्सर से पुरुष को लड़ाया, हरभजन सिंह के बयान ने मचाई सनसनी