Advertisment

IND vs AUS: इस भारतीय खिलाड़ी की फॉर्म देख खौफ में कंगारू टीम, ऑस्ट्रेलिया में भारत को दिला चुका है एतिहासिक जीत

IND vs AUS: भारतीय टीम कुछ ही दिन में ऑस्ट्रेलियाई रवाना हो जाएगी, जहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया का एक स्टार बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Rishabh Pant News
Advertisment

IND vs AUS: न्यूजीलैंड से अपने घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज हार के बाद अब भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती है. इसी महीने टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा. सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम 10 और 11 नवंबर को दो बैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन रहा था. हालांकि उनमें एक खिलाड़ी ऐसा था, जिसने अपने शानदार आंकड़ों को बरकरार रखा.

Rishabh Pant के फॉर्म से खौफ में ऑस्ट्रेलिया!

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. पंत की फॉर्म देख ऑस्ट्रेलियाई टीम टेंशन में होगी, क्योंकि ये बल्लेबाज पहले भी कंगारू टीम को परेशान कर चुका है. Rishabh Pant ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज से लंबे ब्रेक के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी. उन्होंने वापसी करते ही कई शानदार पारी खेली, जैसे माने वो कभी मैदान से दूर ही नहीं थे. इसके बाद न्यूजीलैंड सीरीज में भी पंत का प्रदर्शन अच्छा रहा.

वापसी के बाद शानदार रहा है पंत का प्रदर्शन

ऋषभ पंत ने अपनी वापसी के बाद से 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन 5 मैचों की 10 पारियों में पंत ने 46.89 की औसत और 86.48 की स्ट्राइक रेट से 422 रन बनाए हैं. इस दौरान Rishabh Pant के बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. पंत अपनी इस फॉर्म को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के में भी जारी रखना चाहेंगे, क्योंकि WTC के लिहाज से ये सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम होने वाला है.

ऋषभ पंत ने जब पिछली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, उस दौरान भी उन्होंने गाबा टेस्ट में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पंत ने 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 62.40 की औसत से 624 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ऋषभ पंत नहीं ये खूंखार विकेटकीपर बन सकता है CSK और PBKS की पहली पंसद, KKR को बनाया था चैंपियन

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: आईपीएल में अब अपने यार के साथ खेलते नजर आएंगे ईशान किशन, मेगा ऑक्शन में लगेगी सबसे बड़ी बोली

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: विराट कोहली के बर्थडे पर अनुष्‍का शर्मा ने शेयर किया बेटे अकाय और वामिका का फोटो, फैंस बोले...

Rishabh Pant ind-vs-aus Border Gavaskar Trophy
Advertisment
Advertisment