IND vs BAN: भारत ने ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया. इसी के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 127 रन ही बना सकी थी और भारत को 128 रनों का लक्ष्य मिली, जिसे टीम इंडिया ने 11.5 ओवर में ही 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने 29 और हार्दिक ने 33 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. वहीं बांग्लादेश के लिए मेहंदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 सफलता मिली.
128 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने उतरे, लेकिन फिर अभिषेक शर्मा 7 गेंद पर 16 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू, लेकिन फिर सूर्या बड़े शॉट लगाने के चक्कर में मुस्तफिजुर रहमान के गेंद पर आउट हो गए. सूर्या ने 14 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
इसके बाद संजू सैमसन को मेहंदी हसन मिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. संजू 19 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले. आखिरी में हार्दिक पांड्या और नीतीश रेड्डी ने भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई. हार्दिक ने 16 गेंद पर 39 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल है. वहीं. नीतीश रेड्डी ने 15 गेंद पर एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए.
ऐसी रही बांग्लादेश की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनिंग करने उतरे लिट्टन दास और परवेज हुसैन इमोन को अर्शदीप सिंह ने अपना शिकार बनाया. पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने लिट्टन दास को पवेलियन का रास्ता दिखाया. लिट्टन महज 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया. परवेज भी 9 गेंदों में 8 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने. इसके बाद से ही बांग्लादेश की लगातार विकेट गिरती रही और पूरी टीम 127 रनों पर ही सिमट गई.
बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज सबसे ज्यादा 35 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं कप्तान शंतो ने 27 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह ने 3ृ- विकेट चटकाए. जबकि हार्दिक, मयंक और सुंदर को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: अर्शदीप सिंह ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की कर ली बराबरी