Advertisment

IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के दूसरे टी20 में बारिश बनेगी विलेन? जानें मैच के दिन कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

IND vs BAN 2nd T20: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs BAN 2nd T20 Weather Report

भारत-बांग्लादेश के दूसरे टी20 में बारिश बनेगी विलेन? (Social Media)

Advertisment

IND vs BAN 2nd T20 Weather Report: भारत और बांग्लादेश के दूसरा टी20 मैच बुधवार (9 अक्टूबर) को खेला जाएगा. दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला टी20 जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब भारत की नजर दूसरे टी20 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी, लेकिन मैच के दिन मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है? क्या बारिश भारत-बांग्लादेश दूसरे टी20 मैच में दखल देकर फैंस का मजा किरकिरा करने वाली है. चलिए जानते हैं कि दिल्ली का मौसम कैसा रहने वाला है.

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

बुधवार, 9 अक्टूबर दिल्ली का आसमान बिल्कुल साफ रहने वाला है. दिल्ली की मौसम की बात करें, तो तापमान 34 से 24°C के आसपास रहेगा. हवा 11 km/h से चलेगी. ह्यूमिडिटी 52% तक रह सकती है. इस वक्त दिल्ली में उमस वाली गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. ऐसे में खिलाड़ियों को भी उमस के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन अच्छी खबर ये है कि मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.

कैसी रहेगी दिल्ली की पिच?

भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. मैदान छोटा होने के कारण बल्लेबाजों को रोकना गेंदाबजों के लिए काफी मुश्किल होने वाला है. यहां अब तक 13 T20I मैच खेले गए हैं, इसमें 4 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम और 9 बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है.

दूसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और मंयक यादव. 

यह भी पढ़ें:  Megan Schutt: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 वर्ल्ड कप में किया कारनामा

यह भी पढ़ें:  Joe Root: रुकने का नाम नहीं ले रहें जो रूट, अब खतरे में सचिन तेंदुलकर का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  PAK vs ENG: मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, दूसरे ही दिन टेंशन में टीम

sanju-samson SURYAKUMAR YADAV IND vs BAN Weather Report delhi Weather report today India Playing 11 IND vs BAN Playing 11
Advertisment
Advertisment
Advertisment