India Playing 11 2nd T20 Against Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बुधवार (9 अक्टूबर) को खेला जाएगा. दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया ने पहला टी20 जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब भारत की नजर दूसरे टी20 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. चलिए जानते हैं कि दूसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
क्या सैमसन और मयंक यादव होंगे बाहर?
पहले टी20 में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अभिषेक शर्मा के साथ पारी की आगाज किया था. हालांकि संजू बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए थे. उन्होंने 29 रन बनाए थे. वहीं तेज गेंदबाज मयंक यादव को पहले टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्होंने अपने पहले ही इंटरनेशनल मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने चार ओवर में एक मेडन के साथ 21 रन देकर एक विकेट हासिल किए थे. मयंक के अलावा ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को भी पहले टी20 में डेब्यू का मौका मिला था और उन्होंने भी अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में शायद ही टीम इंडिया इन खिलाड़ियों को प्लेइंग11 से बाहर करेगी.
फिर से अभिषेक शर्मा-संजू सैमसन कर सकते हैं ओपनिंग
दूसरे टी20 मैच में भी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी एक बार फिर पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं नंबर-3 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में नितीश रेड्डी, रियान पराग और रिंकू सिंह खेलते नजर दिखेंगे. वहीं हार्दिक पांड्या फिनिशर की भूमिका में दिख सकते हैं.
दिल्ली की पिच पर स्पिनर्स पर रहना होगा निर्भर
दिल्ली की पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिलता है. ऐसे में वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर का प्लेइंग इलेवन में होना तय है. सुंदर स्पिन के साथ-साथ निचले क्रम में अच्छी बैटिंग भी कर सकते हैं. तेज गेंदबाजों की बात करें तो एक बार फिर मयंक यादव और अर्शदीप सिंह खेलते नजर आएंगे. साथ ही हार्दिक पांड्या और नितीश कुमार रेड्डी भी बॉलिंग करते दिख सकते हैं.
दूसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और मंयक यादव.
यह भी पढ़ें: 24 साल बाद फिर टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे Sachin Tendulkar, इन बड़ी टीमों से होगी भिड़ंत