Advertisment

IND vs BAN: तीसरे टी20 में बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाज मारेंगे बाजी? जानें कैसी होगी हैदराबाद की पिच

IND vs BAN 3rd T20I Pitch Report: भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि यहां की पिच का मिजाज कैसा रहेगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs BAN 3rd T20I Pitch Report

कैसी होगी हैदराबाद पिच की मिजाज? (News Nation)

Advertisment

IND vs BAN 3rd T20I Pitch Report: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया ने शुरुआत दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजर इस मैच को जीतकर क्लीन स्विप करने पर होगी. ऐसे में चलिए जानते हैं कि तीसरे मुकाबले के लिए हैदराबाद पिच कैसी रहने वाली है.

ऐसी होगी हैदराबाद की पिच रिपोर्ट्

हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है. हालांकि स्पिनर यहां कुछ कमाल दिखा सकते हैं. ऐसे में हैदराबाद में खूब चौके और छक्के देखने को मिल सकती है. टी20 इंटरनेशनल में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 140 रन है.

हैदराबाद में भारत ने अब तक 2 टी20 मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है. वहीं बांग्लादेश के लिए यह पिच पूरी तरह से नई होगी. इस मैदान पर अब तक कुल 5 टी20 मैच खेला जा चुका है. पहले बैटिंग करने वाली टीम सिर्फ 2 और दूसरी पारी में रन चेज करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं. ऐसे में यहां टॉस की भूमिका काफी अहम रहती है.

दोनों टीमों की प्लेइंग11

भारत- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.

बांग्लादेश- लिटन दास (विकेटकीपर), तन्ज़ीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), परवेज़ हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, महमुदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब.

यह भी पढ़ें:  टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को मिली पुलिस में नौकरी, संभालेगा DSP का पद

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli Video: 'BGT में आग लगानी है...,' फैंस के सवाल पर विराट कोहली का चौंकाने वाला रिएक्शन वायरल

यह भी पढ़ें:  PAK vs ENG: इंग्लैंड से घर में बुरी तरह हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, PCB ने कर दिया बड़ा बदलाव

cricket news in hindi IND vs BAN Rajiv Gandhi Stadium Pitch Report IND vs BAN 3rd T20 Pitch Report
Advertisment
Advertisment
Advertisment