Advertisment

IND vs BAN: मोहम्मद शमी की जगह बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में इस गेंदबाज को मिल सकता है मौका, दिलीप ट्रॉफी के पहले ही मैच में झटके 9 विकेट

IND vs BAN: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए इस तेज गेंदबाज टीम इंडिया स्कवॉड में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. दिलीप ट्रॉफी के पहले ही मैच में उसने 9 विकेट झटके हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Akash Deep

IND vs BAN: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में इस तेज गेंदबाज की जगह पक्की (Image-X)

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट की प्रतिष्ठित दिलीप ट्रॉफी शुरु हो चुकी है. अगले सप्ताह बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के चयन में इस इस टूर्नामेंट की अहम भूमिका रहने वाली है. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के चयन की संभावना बढ़ेगी. इस अवसर को एक तेज गेंदबाज ने बखूबी समझा है और दिलीप ट्रॉफी के पहले ही मैच में 9 विकेट झटक बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.

Advertisment

इंडिया बी की तरफ से घातक गेंदबाजी  

दिलीप ट्रॉफी का पहला मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया ए और इंडिया बी के बीच खेला गया. इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने मैच में 9 विकेट झटके. पहली पारी में 4 जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट मिले. उनके इस प्रदर्शन के बाद ये तय माना जा रहा है कि बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ जगह मिल सकती है. इंग्लैंड सीरीज के दौरान भारत के लिए डेब्यू करने वाले आकाश दीप ने 1 मैच में 3 विकेट लिए थे. 

शमी की जगह मिल सकता है मौका

Advertisment

भारत और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के लिए बेहद अहम है. भारतीय टीम इस सीरीज में पूरी ताकत के साथ उतरेगी. संभावना जताई जा रही है कि इस सीरीज से मोहम्मद शमी क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. लेकिन 19 सितंबर से शुरु होने वाली इस सीरीज के लिए शमी की फिटनेस रिपोर्ट का आना बेहद जरुरी है, जो कि अबतक एनसीए की मेडिकल टीम द्वारा जारी नहीं की गई है.

संभव है कि शमी की फिटनेस से कोई समझौता न करते हुए बीसीसीआई उन्हें फिट होने का और मौका दे और उनकी जगह आकाश दीप को बांग्लादेश सीरीज के लिए चुने. बता दें कि शमी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से क्रिकेट से बाहर हैं. ऑपरेशन के बाद लंबे समय से वे एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. शमी की कई वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुई है जिसमें वे अपनी फिटनेस पर काम करते और गेंदबाजी करते दिखे हैं.  

ये भी पढ़ें-  कोहली से लेकर धोनी तक... ये 5 भारतीय दिग्गज करा चुके हैं हेयर ट्रांसप्लांट

Advertisment

ये भी पढ़ें-   Viral Video: अपनी विरोधी टीम का प्लान जानके लिए उनके बीच में घुस गए ऋषभ पंत, देखें मजेदार वीडियो

IND vs BAN Akash Deep Duleep Trophy cricket news in hindi Team India squad for Bangladesh test series
Advertisment
Advertisment