Advertisment

IND vs BAN 1st Test Pitch Report: बल्लेबाजों का होगा जलवा या गेंदबाज दिखाएंगे दम? जानें चेन्नई की पिच रिपोर्ट

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. चलिए जानते हैं कि चेन्नई की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs BAN Chennai Pitch Report

बल्लेबाजों का होगा जलवा या गेंदबाज दिखाएंगे दम? (Social Media)

IND vs BAN 1st Test Pitch Report: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का 19 सितंबर यानी कल से आगाज हो रहा है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. लंबे समय के बाद टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाली है.  ऐसे में सबकी नजरें चेपॉक की पिच पर भी टिकी हैं. चलिए जानते हैं कि चेन्नई की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसे फायदा मिल सकता है. 

Advertisment

कैसी रहेगी चेन्नई की पिच?

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. चेपॉक स्टेडियम की पिच को स्पिनर्स के लिए स्वर्ग माना जाता है. धीमी पिच है जिसमें पावरप्ले से लेकर अंत तक स्पिन को मदद मिलती है और यहां आने वाली टीमें 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरना पसंद करती हैं. यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होता. अगर बल्लेबाज को बड़ा स्कोर बनाना है, तो शुरुआत में संभलकर खेलना होगा, वरना गेंदबाज पलभर में उनकी पारी खत्म कर सकते हैं. 

चेपॉक स्टेडियम में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?

Advertisment

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक भारत ने 34 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 15 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की, जबकि 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 11 मुकाबले ड्रॉ रहे और एक मैच टाई पर छूटा. भारतीय टीम ने इस मैदान पर आखिरी टेस्ट 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उसने 317 रन से जीत हासिल की थी.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

Advertisment

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक.

यह भी पढ़ें:  IND vs BAN: इस खास क्लाब में शामिल होंगे विराट कोहली, बस करना होगा ये काम

IND vs BAN Cricket News IND vs BAN Chennai Test Pitch Report Chennai Test Pitch Report cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment
Advertisment